पुणे/ दि.४ – राज्य में आने वाले दो से तीन दिनों में पुन: जोरदार बारिश की संभावना मौसम विभाग व्दारा व्यक्त की गई है. राज्य के कोकण, मराठवाडा, पश्चिम महाराष्ट्र व विदर्भ के कुछ ठिकानों पर मूसलाधार बारिश होगी. सितंबर महीने की शुरुआत में कोकण विभाग के कुछ ठिकानों पर बारिश ने दस्तक दी थी. मध्यम महाराष्ट्र, मराठवाडा तथा विदर्भ में कम बारिश हुई थी. फिलहाल कोकण को छोडकर अन्य जगहों पर बारिश शुरु है. कोकण में आने वाले सप्ताह में अनेक ठिकानों पर सर्वाधिक बारिश होगी.
छह सितंबर को बंगाल के उपसागर में कम दबाव का पट्टा तैयार होने के संकेत है. उसके पश्चात कोकण सहित राज्य के अधिकांश ठिकानों पर जोरदार बारिश की संभावना है. शुक्रवार को मुंबई, रत्नागिरी, अलीबाग, परभणी, चंद्रपुर यहां बारिश दर्ज की गई. कोकण में 5 से 6 सितंबर के पश्चात जोरदार बारिश की संभावना है. 7 सितंबर को कुछ ठिकानों पर जोरदार बारिश व समुद्री किनारों पर तूफानी हवाओं की संभावना है. मध्य महाराष्ट्र में 6 सितंबर के पश्चात घाट विभाग में जोरदार बारिश होगी विदर्भ में कहीं मध्यम तो कहीं मूसलाधार बारिश की संभावना मौसम विभाग व्दारा व्यक्त की गई है.