अमरावतीमहाराष्ट्र

पावर प्लांट से वाघोली ग्रामवासियों के स्वास्थ्य को खतरा

विधायक वानखडे ने संबंधित अधिकारियों को लिया आडे हाथ

अमरावती/दि.3-वाघोली गांव में रतन इंडिया पावर प्लांट की राख फैलने से यहां के नागरिकों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो गया है. इस संबंध में ग्रामवासियों ने महाराष्ट्र प्रदूषण मंडल को कई बार ज्ञापन देने पर भी कोई कार्रवाई नहीं होने से तिवसा निर्वाचन क्षेत्र के विधायक राजेश वानखडे ने जिलाधिकारी की उपस्थिति में महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल, कृषि विभाग और रतन इंडिया पावर प्लांट के अधिकारियों की शुक्रवार 28 फरवरी को बैठक बुलाई. इस बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आडे हाथ लिया. बैठक में जिलाधिकारी सौरभ कटियार, निवासी उपजिलाधिकारी अनिल भटकर, महाराष्ट्र प्रदूषण नियंत्रण मंडल के अधिकारी, रतन इंडिया पावर प्लांट के अधिकारी, और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
रतन इंडिया पावर प्लांट से राख की यातायात करते समय उस मार्ग की क्षमता नहीं रहने पर भी ओवरलोड यातायात की जाती है. इसके लिए पुलिस व संबंधित विभाग की मिलीभगत दिखाई देती है, ऐसा विधायक वानखडे ने कहा. एमआईडीसी परिसर के किसानों के कुएं का पानी खराब हो जाने से किसानों ने कहा कि, हमारी जमीन लें और हमारी जान बचाएं. पावर प्लांट की राख के कारण जिन किसानों के खेत का नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाए, इस संबंध में अधिवेशन में मुद्दा रखा जाएगा ऐसा कहकर विधायक वानखडे ये यह मुद्दा जल्द से जल्द हल करने के निर्देश संबंधित विभागों को दिए.
* हमारा पुनर्वास करें
रतन इंडिया पावर प्लांट से सटे वाघोली गांव में राख फैलने से ग्रामवासियों के स्वास्थ्य को खतरा निर्माण हो रहा है. इसलिए राख का प्रदूषण रोका जाए, अन्यथा हमारे गांव का पुनर्वास करें, यह मांग ग्रामवासियों ने बैठक में की. बैठक में कांता चव्हाण, रेखा चव्हाण, जयमाला चव्हाण, शीला मोहिते, अनिता मोहिते, सुरेखा राउत, ज्योति पंडागले, बाली जाधव, सिंधू राठोड, पद्मा खंडारे, कविता चव्हाण, तारा मोहिते, मालू मोहिते, मिराज चव्हाण सहित ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button