तुअरदाल के दाम 50 रूपए प्रति किलो से हुए कम
नई तुअर आने से व्यापारियों ने जमा की तुअर निकाली बाहर

अकोला/ दि. 18– तुअर की दाल की आवक बढ जाने से दाल के भाव बहुत कम हो गये है. 6 महीने तक तुअर दाल 200 रूपए तक पहुंच गई थी्. किंतु इस बार बारिश अच्छी होने से खरीप की सीजन में तुअर का ज्यादा उत्पादन हुआ है. नई तुअर की आवक बाजार मेें आने से व्यापारियों ने इकट्ठा की दाल बाहर निकाली. जिसके कारण 50 रूपए से दाल सस्ती हो गई है. जिससे आम लोगों के भोजन में तुअर दाल परोसी जाती है.
* अन्य दाल के भाव अधिक घटे
तुअर की दाल के भाव कम होते ही मूंग, मसूर व चने की दाल के भाव भी कम हो गये है. दिसंबर तक 110 रूपए किलो रहनेवाली चने की दाल 20 रूपए से तथा मूंग दाल 15 रूपए से सस्ती हो गई है. मसूल दाल के भाव 90 रूपए है. फिर भी उसके भाव कुछ कम होने की संभावना है.
* शुरूआत में ही तुअर दाल के भाव कम हुए
थोक बाजार में तुअर की दाल के भाव अधिक मात्रा में कम हो गये है. आगामी 8 दिन में तुअर दाल बाजार में और आनेवाली है. बाजार में दाल के साथ सभी दालों के भाव कम होंगे. इसलिए आगामी समय में और भाव कम होने की संभावना है.
* कोरी तुअरदाल 165 तथा पॉलिश दाल 150 रूपए किलो
विगत सप्ताह से तुअर दाल की आवक बढने से भाव कम हो गये है. दिसंबर के आखरी सप्ताह में 185, जनवरी के पहले सप्ताह में 175 रूपए, कोरी तुअर दाल के भाव 165 रूपए किलो तक पॉलिश तुअर दाल के भाव 150 रूपए है.
* थोक बाजार मेंं 135 से 140 रूपए तक भाव
जून- जुलाई के बाद भाव अधिक बढ गये थे. फूटकर बाजार में प्रतिकिलो 180 से 200 रूपए तक पहुंच गये है. किंतु विगत 8 दिनों से तुअर दाल की आवक बढ जाने से अच्छी क्वालिटी की दाल135 से 140 रूपए तक कम हो गई है. आगामी समय में भाव आवक पर निर्भर है. साधारणत: अप्रैल- मई तक भाव स्थिर होने की संभावना है.
संतोष गोयनका, अनाज व्यापारी