मनपा चुनाव के आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया स्थगित
राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया पत्र
मुंबई/दि.5– राज्य की 14 महानगरपालिकाओं में 5 अगस्त को आरक्षण के ड्रॉ की अंतिम अधिसूचना जारी होनी थी. वही इसी दिन 9 महानगरपालिकाओं में आरक्षण का ड्रॉ निकाला जाना था. लेकिन हाल ही में राज्य की शिंदे-भाजपा सरकार ने मनपा चुनाव की प्रभाग पध्दति को लेकर पिछली सरकार का फैसला पलट दिया. ऐसे में मनपा चुनाव को लेकर चल रही आरक्षण की प्रक्रिया को लेकर संभ्रम बन गया था. वही अब राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संदर्भ में 23 महानगरपालिकाओं के आयुक्तों के नाम पत्र जारी करते हुए आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित रखने हेतु कहा है.
बता दें कि, राज्य की पूर्ववर्ती महाविकास आघाडी सरकार द्वारा राज्य के सभी स्थानीय स्वायत्त निकायों की सदस्य संख्या को बढाने के साथ-साथ मुंबई मनपा को छोडकर राज्य की सभी महानगरपालिकाओं में तीन सदस्यीय प्रभाग पध्दति के जरिये चुनाव करवाने का निर्णय लिया था. जिसके बाद प्रभागों के परिसिमन, प्रभागनिहाय मतदाता सूची के विभाजन और सभी प्रभागों में संवर्गनिहाय आरक्षण की प्रक्रिया शुरू की गई और इस समय राज्य की 14 महानगरपालिकाओं में यह प्रक्रिया अपने अंतिम चरण में है. जहां पर आज 5 अगस्त को आरक्षण की अंतिम अधिसूचना जारी होनी थी. वही 9 महानगरपालिकाओं में आज 5 अगस्त को ही आरक्षण का ड्रॉ निकाला जाना था. किंतु इससे पहले ही राज्य की नई सरकार ने पिछली सरकार के फैसले को पलटते हुए वर्ष 2011 की जनसंख्या के आधार पर और वर्ष 2017 की प्रभाग पध्दति के हिसाब से महानगर पालिकाओं के चुनाव करवाने का निर्णय लिया है. ऐसे में मनपा चुनाव को लेकर अब तक की गई सभी तैयारियों का कोई महत्व नहीं बचा है और अब पूरी प्रक्रिया नये सिरे से करनी पड सकती है.