महाराष्ट्रमुख्य समाचार

जिप व पंस के आरक्षण ड्रॉ की प्रक्रिया आगे टली

बाढ व बारिश की स्थिति के मद्देनजर निर्वाचन आयोग ने लिया निर्णय

* अमरावती सहित रायगड, रत्नागिरी, सिंधुदूर्ग व हिंगोली में आगे टलेंगे चुनाव
मुंबई/दि.12- राज्य के जिन क्षेत्रों में जून से सितंबर माह के दौरान अपेक्षा से कम बारिश होती है, उन क्षेत्रों में मौसम विभाग के पूर्वानुमानों को ध्यान में रखते हुए जिला परिषद व पंचायत समिती के चुनाव की प्रक्रिया शुरू करने का निर्णय राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा लिया गया है और कई जिप व पंस क्षेत्र में अंतिम प्रभाग रचना की प्रक्रिया पूर्ण करते हुए आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया का नियोजन करना शुरू किया गया. किंतु इसी दौरान राज्य के कई इलाकों में मूसलाधार बारिश व बाढ की स्थिति पैदा हो गई. इसे देखते हुए राज्य निर्वाचन आयोग ने अमरावती, हिंगोली, सिंधुदूर्ग, रत्नागिरी व रायगड में जिला परिषद व पंचायत समिती चुनाव के लिए शुरू किये जानेवाली आरक्षण के ड्रॉ की प्रक्रिया को कुछ समय के लिए स्थगित करने का निर्णय लिया है.
इस संदर्भ में राज्य निर्वाचन आयोग ने संबंधित जिलों के जिलाधिकारियों के साथ-साथ अमरावती, कोंकण व औरंगाबाद संभाग के संभागीय राजस्व आयुक्तोें के नाम एक पत्र जारी किया है. जिसमें जिला परिषद व पंचायत समिती के चुनाव को लेकर घोषित किये गये आरक्षण के ड्रॉ के कार्यक्रम को कुछ समय के लिए मूल्तवी करने का निर्देश दिया गया है.

Related Articles

Back to top button