अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

समृध्दि महामार्ग मुंबई को मई माह तक जोडा जायेगा

अब राज्य की राजधानी में आना होगा आसान

मुंबई/ दि. 26- नागपुर समृध्दि महामार्ग यह राज्य के विकास का चित्र बदलने वाला प्रकल्प है. मई 2024 तक यह महामार्ग मुंबई को जोडा जायेगा. ऐसा एमएसआरडीसी के मंत्री दादा भूसे ने विधानसभा में बताया. समृध्दि महामार्ग पर हुई बस दुर्घटना संबंध में रखे गए ध्यानाकर्षण प्रश्नों का वे उत्तर दे रहे थे.
मुंबई की जेएनपीटी के पास यह मार्ग जोडा जायेगा. इस मार्ग के अंतिम चरण के काम 2024 तक पूरे होगे. विदर्भ मराठवाडे को मुंबई के निकट लानेवाला यह महामार्ग है, ऐसा उन्होंने बताया.
समृध्दि महामार्ग पर 1 जुलाई को हुई दुर्घटना में 25 यात्रियों की मृत्यु हो गई थी. यह दुर्घटना चालक की लापरवाही के कारण हुई है. चालक ने शराब पी थी, ऐसा जांच में उजागर हुआ है. इस बस दुर्घटना के बाद दूसरे दिन पीयूसी प्रमाणपत्र आने का जांच में सामने आया है.

पहला चरण : 11 दिसंबर 2022 को लोकार्पण नागपुर से शिर्डी 501 किमी.
दूसरा चरण : 26 मई को उद्घाटन, शिर्डी से भरवीर (तह.इगतपुरी) 80 किमी मार्ग
* समृध्दि पर 138 मेगावॅट बिजली निर्मिति
ुइस महामार्ग पर 138 मेगावॅट बिजली निर्मिति होगी तथा रास्ते से लगकर 33 लाख पेड लगाए जायेंगे, ऐसी जानकारी मंत्री भूसे ने दी. अभी तक हिन्दू हृदय बालासाहब ठाकरे महाराष्ट्र समृध्दि महामार्ग पर से 33 लाख वाहनों से यात्रा करने की जानकारी भी उन्होंने दी.

Related Articles

Back to top button