महाराष्ट्र

विधानसभा की सीटों के वितरण का प्रश्न 15 जुलाई तक निपटाया जाए

नाना पटोले की अपेक्षा, एकजुटता आवश्यक

नागपुर/दि.14– कांग्रेस को राज्य में सत्ता मिलेगी अथवा नहीं यह विषय महत्वपूर्ण नहीं है. लेकिन भाजपा सरकार को सत्ता से हटाकर राज्य का चित्र बदलने के लिए महाविकास आघाडी की एकजुटता आवश्यक है. कांग्रेस का 288 सीटों पर संगठनात्मक काम शुरु है. लेकिन अपने सहयोगियों का भी फायदा हो यह उद्देश्य है, ऐसा कहते हुए विधानसभा की सीटों के वितरण का प्रश्न 15 जुलाई तक निपटने की अपेक्षा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने व्यक्त की है.
गुरुवार को नागपुर में पत्रकारो से बातचीत करते हुए नाना पटोले ने कहा कि, महाविकास आघाडी सरकार का नेतृत्व कौन करेगा यह समय बताएगा. महागठबंधन सरकार को हटाना महत्वपूर्ण काम है. संजय राऊत कुछ भी बोल सकते है. हम उचित समय पर बोलेंगे. हमारे पास ऐसा कोई फार्मूला अब तक नहीं है, ऐसा भी उन्होंने स्पष्ट किया. भाजपा के साथ जो लोग है और वह ओबीसी चेहरा होगा तो उसे टार्गेट किया जाता है. ओबीसी वोट का इस्तेमाल करने का काम भाजपा कर रही है. महावितरण की तरफ से लगाए जानेवाले स्मार्ट मीटर ठेकेदारों का पेट भरकर गरीबो को अंधेरे में रखनेवाली योजना है. जनता को अंधेरे में रखने का काम शुरु है, ऐसी टिप्पणी भी नाना पटोले ने की.

Related Articles

Back to top button