महाराष्ट्र

दूरी पर स्थित परीक्षा केंद्रों का प्रश्न हल होगा

संपूर्ण राज्य में शुरु होंगे कम्प्यूटर लैब

मुंबई/दि.30– विविध व्यवसायित अभ्याक्रम के प्रवेश के लिए राज्य सामाईक प्रवेश परीक्षा कक्ष की तरफ से ली जाने वाली सीईटी के लिए अब विद्यार्थियों को समीप का परीक्षा केंद्र मिलने वाला है. इसके लिए 89 कम्प्यूटर लैब का निर्माण किया जाने वाला है. परीक्षा के लिए करीबन 5 हजार संगणक उपलब्ध किए जाने वाले है.
राज्य के उच्च शिक्षा व तंत्र शिक्षण विभाग की सहायता से कम्प्यूटर लैब का निर्माण किया जाने वाला है. इसके लिए सीईटी सेल ने तंत्र शिक्षण संचालनालय को 43 करोड रुपए दिए हैं. उनके पास से 61 लैब तथा उच्च शिक्षण विभाग को 22 करोड रुपए दिए है. इससे 28 लैब का निर्माण किया जाने वाला है. इसमें से अधिकांश लैब का निर्माण सरकारी महाविद्यालयों में किया जाने वाला है. आगामी शैक्षणिक वषै सीईटी सेल को 89 कम्प्यूटर लैब उपलब्ध होने वाले है. ग्रामीण और बहुल इलाकों के विद्यार्थियों को अनेक बार परीक्षा केंद्र दूर रहने पर लंबा सफर तय करना पडता है. सफर में कोई दुविधा आने पर परीक्षा से वंचित रहने का भय रहता है. इस कारण अब इन विद्यार्थियों को सीधे कम्प्यूटर लैब से प्रवेश परीक्षा देते आ सकेगी.

Related Articles

Back to top button