मुंबई/दि.21– मराठा आरक्षण के लिए बेमियादी अनशन पर बैठे मनोज जरांगे पाटिल ने राज्य सरकार के प्रतिनिधि मंडल को समय दिया था. लेकिन समय बाबत संभ्रम निर्माण हुआ था. अब मराठा आरक्षण के विषय पर मनोज जरांगे पाटिल और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से लगातार चर्चा कर रहे विधायक बच्चू कडू ने तिथि के संभ्रम पर महत्वपूर्ण वक्तव्य किया है.
विधायक बच्चू कडू ने कहा कि आरक्षण का मामला निपटाने के लिए निश्चित समय मर्यादा है. इस संदर्भ में उनकी मनोज जरांगे पाटिल से बात हुई है. अब इस बाबत वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मिलने वाले है. आरक्षण के मामले में अब तक क्या किया, किस तरह वे सामने गए और मराठा आंदोलनकर्ताओं पर दर्ज हुए मामले पीछे लेने बाबत वे मुख्यमंत्री से चर्चा करनेवाले हैं. तिथि के संभ्रम बाबत विधायक बच्चू कडू ने कहा कि मनोज जरांगे पाटिल ने 24 दिसंबर तक समय दिया है. इस तिथि के पूर्व इस प्रश्न को हल करना पडेगा. पिछले कुछ दिनों में इस प्रश्न पर सरकार ने क्या प्रगति की, यह जरांगे पाटिल के सामने रखी जाएगी. मनोज जरांगे पाटिल के पास फिर से समय मांगने की आवश्यकता नहीं पडेगी, ऐसा भी बच्चू कडू ने कहा.