महाराष्ट्र

बागियों ने होटल छोडने से पहले अदा कर दिया था बिल

गुवाहाटी/ दि.2– आठ दिनों तक गुवाहाटी के एक पांचसितारा होटल में डेरा डालकर रहे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और शिवसेना के बागी विधायकों ने गुरुवार को वहां से निकलने के पहले बिल अदा कर दिया. होटल के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
होटल के अधिकारियों ने उनके कुल बिल के बारे में कुछ न कहते हुए चुप्पी साधी, लेकिन सूत्रों का कहना है कि, जालुकबाडी के करीब घोटानगर में रेडिसन ब्ल्यू होटल में इन विधायकों के ठहरने के मद में 68 से 70 लाख रुपयों का भुगतान किया गया. होटल के विभिन्न तलों पर कुल 70 कमरे महाराष्ट्र के विधायकों व उनके सहयोगियों के लिए बुक किये गए थे. होटल में 22 से 29 जून के बीच उनके डहरने के दौरान अपने रेस्तरां, बैंक्वेट व अन्य सुविधाओं को बंद रखा था. होटल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पहचान उजागर नहीं होने की शर्त पर कहा कि, महाराष्ट्र के विधायक सामान्य अतिथियों की तरह ठहरे, उन्होंने जाने से पहले बिल चुका दिया. कोई रुपए बकाया नहीं है.

Related Articles

Back to top button