रिश्ता तय हुआ एक से और भगाकर ले गया दूसरी को
आरोपी के खिलाफ पोक्सो कानून के तहत मामला दर्ज

कारंजा /दि.24– कारंजा में एक 22 वर्षीय युवक ने नियोजित दूल्हन की बजाय एक नाबालिग युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाकर भगाया. यह घटना 22 मार्च को प्रकाश में आयी. इस प्रकरण में कारंजा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. कुछ दिनों में ही आरोपी युवक की शादी होने वाली थी. लेकिन अब वह पुलिस शिकंजे में है.
जानकारी के मुताबिक कारंजा निवासी फैजान अली निसार अली (22) नामक युवक का एक युवती से विवाह निश्चित हुआ. रमजान ईद समाप्त होने के बाद उनका विवाह होना निश्चित हुआ था. लेकिन वह अचानक एक 17 साल 8 माह आयु की नाबालिग युवती को 18 मार्च को सुबह 7 बजे भगाकर ले गया. इस प्रकरण में पीडित युवती के पिता ने कारंजा पुलिस स्टेशन में 19 मार्च को अपनी बेटी की अपहरण की शिकायत दर्ज की. इस आधार पर पुलिस ने जांच शुरु की और 22 मार्च को दोनों को कब्जे में लिया. 23 मार्च को दोनों की वैद्यकीय जांच की गई. उसमें आरोपी युवक ने नाबालिग पीडिता पर लैंगिक अत्याचार किया रहने की बात स्पष्ट हुई. पुलिस ने आरोपी फैजान अली निसार अली के खिलाफ लैंगिक अपराध से सुरक्षा अधिनियम साल 2012 के मुताबिक मामला दर्ज किया. मामले की जांच निरीक्षक दिनेशचंद्र शुक्ला के मार्गदर्शन में सहायक निरीक्षक जयदीप पवार, जवान उमेश बिबेकर, मो. परसुवाले आगे कर रहे है.