महाराष्ट्र

प्रज्ज्वला योजना में हुए घोटाले की होगी जांच

मुंबई./दि.22 – राज्य महिला आयोग की ओर से प्रज्ज्वला योजना लागू करने के लिए सरकारी निधि का दुरुपयोग करने के मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया जाएगा. विधान परिषद में प्रदेश की महिला व बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने यह घोषणा की. सोमवार को सदन में शिवसेना सदस्य मनीषा कायंदे ने ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए आयोग द्बारा निधि का इस्तेमाल करने के लिए नियमों का पालन न किए जाने का मुद्दा उठाया था.
जवाब में ठाकुर ने कहा कि, महाराष्ट्र राज्य महिला आयोग ने जून 2019 से सितंबर 2019 के बीच प्रज्ज्वला योजना चलाई थी. आयोग ने प्रज्ज्वला योजना लागू करने के लिए प्रक्रिया का पालन नहीं किया था. सरकार ने प्रज्ज्वला योजना के लिए निधि उपलब्ध नहीं कराई थी. पर आयोग ने प्रज्ज्वला योजना लागू करने सरकार के सहायक अनुदान की निधि का इस्तेमाल किया था. सहायक अनुदान की निधि खर्च करने के लिए केवल आयोग के आंतरिक बोर्ड की अनुमति ली गई थी. इसलिए इस मामले की जांच के लिए समिति का गठन किया जाएगा. एक अन्य सवाल के जवाब में ठाकुर ने कहा कि, राज्य के सभी छह विभागीय आयुक्तालय में राज्य महिला आयोग और बाल संरक्षण आयोग का कार्यालय अगले एक साल में स्थापित कर लिया जाएगा.

 

Related Articles

Back to top button