महाराष्ट्र

सीएम ठाकरे के दूसरे बेटे तेजस भी आयेंगे राजनीति में

युवा सेना प्रमुख का जिम्मा सौंपा जा सकता है.

मुंबई/दि.7 – शिवसेना के पार्टी प्रमुख उध्दव ठाकरे कभी सक्रिय राजनीति का हिस्सा नहीं रहे, लेकिन राजनीति में आते ही मुख्यमंत्री बने. साथ उध्दव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के साथ ही मंत्रिमंडल में शामिल हुए. वहीं सीएम उध्दव ठाकरे के दूसरे बेटे तेजस ठाकरे अब तक राजनीतिक पटल पर कही दिखाई नहीं दे रहे थे, लेकिन अब तेजस ठाकरे के जन्मदिवस पर शिवसेना के मुखपत्र सामना में शिवसेना सचिव मिलींद नार्वेकर द्वारा प्रकाशित विज्ञापन के चलते तेजस ठाकरे के राजनीतिक मैदान में उतरने की चर्चाएं चल रही है. साथ ही माना जा रहा है कि, तेजस ठाकरे को युवा सेना प्रमुख का जिम्मा सौंपा जा सकता है.
यहां यह विशेष उल्लेखनीय है कि, अब ठाकरे परिवार की तीसरी पीढी राजनीति में पूरी तरह से सक्रिय हो गई है. जहां एक ओर वक्त के साथ बदलती शिवसेना के लिए सौम्य स्वभाववाले आदित्य ठाकरे को नया पर्याय माना जा रहा है. वहीं दूसरी ओर तेजस ठाकरे का आक्रामक स्वभाव शिवसेना के लिए जरूरी बताया जा रहा है. यहां तक की कई वर्ष पहले खुद शिवसेना प्रमुख बालासाहब ठाकरे ने तेजस ठाकरे को अपनी तरह आक्रामक स्वभाववाला बताते हुए कहा था कि, जैसे उनकी सेना तोडफोडवाली है, वैसे ही तेजस की भी अपनी तोडफोड सेना रहेगी.

Related Articles

Back to top button