जुडवां शहर में गूंजा ‘हम हैं, हम रहेंगे’ का नारा
सीपीडीए का जिलास्तरिय अधिवेशन रहा सफल, जिले भर से वितरक व्यवसायी रहे उपस्थित

* ऑनलाइन ट्रेड को लेकर सरकार नीतियों का जमकर किया गया विरोध
* वरिष्ठ सदस्य प्रकाश बुद्धदेव व ठाकुरदास साबू को दिया गया लाईफ टाईम अचिवमेंट अवॉर्ड
अचलपुर/दि.26– वितरक व्यवसायियों के संगठन कंझूमर प्रॉडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर असोसिएशन (सीपीडीए) का जिलास्तरिय अधिवेशन विगत रविवार 23 मार्च को परतवाडा के विदर्भ मिल स्टॉप स्थित कंचन टॉवर में आयोजित किया गया. सीपीडीए की अचलपुर-परतवाडा शाखा की ओर से आयोजित इस जिलास्तरिय अधिवेशन ने समूचे जिले भर के वितरक व्यवसायी उपस्थित रहे. जिन्होंने अपने अस्तित्व की लडाई लडने हेतु ‘हम हैं, हम रहेंगे’ का नारा जोरदार आवाज के साथ बुलंद किया.
विगत 23 मार्च को अचलपुर में आयोजित सीपीडीए के जिलास्तरिय अधिवेशन का उद्घाटन अचलपुर क्षेत्र के विधायक प्रवीण तायडे द्वारा किया गया. साथ ही इस समय बतौर मुख्य वक्ता उपस्थित राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रसिद्ध कथावाचक एवं कवि उज्वल गर्ग ने अपने ओजस्वी उद्बोधन के जरिए अधिवेशन में उपस्थित वितरक व्यवसायियों में जबरदस्त जोश भर दिया. इस अधिवेशन में भाजपा के परतवाडा शहर अध्यक्ष कुंदन यादव, एमसीपीडीएफ के संगठन मंत्री श्याम शर्मा, सीपीडीए के अमरावती झोन अध्यक्ष संजय अग्रवाल, जिलाध्यक्ष प्रकाश बुद्धदेव, झोन कोषाध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, अकोला झोन अध्यक्ष प्रदीप बियानी, अकोला जिलाध्यक्ष मो. फियाज, वाशिम जिलाध्यक्ष राजू सारडा, यवतमाल जिलाध्यक्ष जय भटेजा, वर्धा जिलाध्यक्ष गणेश देवानी तथा स्मार्ट मार्ट (कंचन टॉवर) के संचालक संजय जैन बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस आयोजन में जहां एक ओर सभी गणमान्य अतिथियों का आयोजकों की ओर से मोतीयों की माला पहनाकर व स्मृतिचिन्ह प्रदान करते हुए सत्कार किया गया. वहीं सीपीडीए के वरिष्ठ सदस्य के तौर पर जिलाध्यक्ष प्रकाश बुद्धदेव (मोर्शी) व ठाकुरदास साबू (परतवाडा) को लाईफ टाईम अचिवमेंट अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया. साथ ही नरेश खंडेलवाल (अचलपुर) व श्री कासट (चांदुर बाजार) को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया. इस समय सभी गणमान्य अतिथियों सहित तहसील अध्यक्षों ने अपने विचार रखे और इस अधिवेशन में तय किया गया कि, अंडरकटिंग के तहत बाहर से आनेवाले माल को जब्त किया जाएगा और बिना एनओसी के काम करनेवाले वितरक व्यवसायी की सदस्यता को रद्द किया जाएगा. साथ ही कंपनियों मनमानी के खिलाफ असहयोग आंदोलन किया जाएगा. इसके अलावा अगस्त माह के दौरान चांदुर बाजार में व नवंबर माह के दौरान वरुड में सीपीडीए की जिलास्तरीय मिटिंग लेने की घोषणा की गई है. साथ ही अधिवेशन में आए सुझाव के अनुसार एमसीपीडीएफ के संगठन मंत्री श्याम शर्मा ने घोषित किया कि, 13 मार्च को फेडरेशन का स्थापना दिवस मनाने हेतु अब प्रति वर्ष 11 से 15 अप्रैल के दौरान समूचे राज्यभर में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा और सर्वाधिक रक्त संकलन करनेवाले 5 शहर या तहसीलों को ट्रॉफी व प्रमाणपत्र सहित सर्वाधिक रक्त संकलन करनेवाले 3 शहरों व तहसीलों को अकोला सीपीडीए की ओर से नकद धनराशि का पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा.
परतवाडा शहर में हुए सीपीडीए के इस जिलास्तरीय अधिवेशन में चांदुर बाजार सीपीडीए के अध्यक्ष ऋषिकेश किटुकले, उपाध्यक्ष सुजीत फरकाडे, सचिव धीरज आगरकर, सदस्य कपिल कासट, प्रफुल किटुकले, विक्रम राका, इंद्रनील देशमुख, ऋषिकेश आष्टीकर, आनंद अग्रवाल, अमोल वाटाणे, अतुल राठी, सागर भिवरे, अजहरभाई, संजय वडालिया, अभिनव मेहरे, हरीश गाडगे, वैभव भट, शशांक बेलसरे, मोर्शी सीपीडीए के अध्यक्ष प्रकाश बुद्धदेव, उपाध्यक्ष रोहित अंगनानी, सचिव विकास गाडगे, सहसचिव संदीप देशमुख, कोषाध्यक्ष सुरेश हुकूम, सलाहकार परशराम बाशानी, सदस्य रितेश बुद्धदेव, नीतेश बाशानी, निखिल बुद्धदेव, अर्पित राठी, प्रकाश लुंगे, रितेश अंगनानी, प्रणव बुद्धदेव, धनराज अंगनानी, दर्यापुर सीपीडीए के अध्यक्ष सुधीर उपासने, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर मालानी, सचिव महेश भूतडा, कोषाध्यक्ष किरण शाह, सदस्य विजय झंवर, समीर शाह, मिलिंद शाह, राजू साबले, पंकज बैस, श्रीनिल वडनेरकर, नवल मालपानी, वरुड सीपीडीए के अध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, सचिव अनिल हेटे, कोषाध्यक्ष गोपाल पटेल, उपाध्यक्ष विशाल लेकुरवाले, सचिव विजय राणे, सलाहकार शिवनारायण उपाध्याय, प्रवीण कांडलकर, विनय चौधरी, कैलाश उपाध्याय, सदस्य भारत उपाध्याय, जयेश पटेल, गिरीश लेकुरवाले, चेतन खासबागे, रोशन चौधरी, ओमप्रकाश उपाध्याय, अनिल राठी, राजू गावंडे, महेश कांडलकर, नितिन काले, शुभम काले, ललित गुल्हाने व लोकेश चौधरी सहित जिले की सभी तहसीलों के सीपीडीए पदाधिकारी व सदस्य बडी संख्या में उपस्थित थे.
इस आयोजन को सफल बनाने हेतु सीपीडीए की अचलपुर-परतवाडा शाखा के अध्यक्ष पंकज गुप्ता, उपाध्यक्ष कपिल साबू, सचिव आकाश श्रीवास्तव, सहसचिव अजय छाबडा, कोषाध्यक्ष कन्हैया खत्री, पीआरओ हेमंत अग्रवाल व सदस्य अजय अग्रवाल, चंदन बंसल, गोलू सिंघानिया, नरेश खंडेलवाल, अनंत सातवकर, धीरज गोयल, गोविंद रेवलानी, जसवंत रेवलानी, हर्षद चव्हाण, प्रमोद झंवर, मो. जावेद, विलास फुके, कालू विधानी, शशीकांत भाकरे, समीर सिंघानिया, जय विधानी, राम अग्रवाल, राजेश खंडेलवाल, मनीष पहेलवानी आदि ने महत्प्रयास किए.