महाराष्ट्र

राहत प्रदान करने की क्षमता होती है गांव की मिट्टी में

पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे का प्रतिपादन

मुंबई /दि.२४ – गांव की मिट्टी में राहत प्रदान करने की क्षमता होती है ऐसा प्रतिपादन राज्य के पर्यटन व पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने व्यक्त किया. वे 14 वें विश्व पर्यटन परिषद के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे. कृषि पर्यटन विकास संस्था ने शासन के पर्यटन संचानालय की सहयता से विश्व कृषि पर्यटन परिषद 2021 का ऑनलाइन आयोजन किया था.
कृषि पर्यटन परिषद में पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने आगे कहा कि, कृषि पर्यटन शासन को पर्यटन और कृषि इन दो बडे क्षेत्रों में एक साथ आने का अवसर दिया जा रहा है. कोविड-19 इस वैश्विक महामारी से सभी त्रस्त है. कोरोना काल में सभी को सिखने की और खुद को सुधारने का अवसर है. उन्होनें यह भी कहा कि भूटान, स्पेन देशों की तरह अपने देश का भी ग्रामीण भौगोलिक व नैसर्गिक सौंदर्य संपूर्ण विश्व भर में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है इसमें कोई संदेह नहीं. पर्यटन क्षेत्र में महाराष्ट्र राज्य आगे है. कोरोना संकट काल में भी यहां पर अच्छे कार्य किए जा रहे है ऐसा भी राज्य के पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने कहा.

Related Articles

Back to top button