अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वानखडे की टिकट को लेकर ‘अमरावती मंडल’ के कयास रहे सही

काफी पहले ही कर दी थी कांग्रेस का टिकट मिलने की भविष्यवाणी

अमरावती/दि.22 – पश्चिम विदर्भ क्षेत्र के अग्रणी हिंदी दैनिक अमरावती मंडल द्वारा हमेशा ही अमरावती शहर एवं जिले सहित समूचे संभाग के राजनीतिक व सामाजिक क्षेत्र पर अपनी पैनी नजर रखी जाती है. जिसके दम पर कई बार अमरावती मंडल राजनीति के क्षेत्र मेंं आगे चलकर होने वाली घटनाओं को लेकर सटीक पूर्वानुमान भी व्यक्त करता है, जो हमेशा ही सही भी साबित होता है. लोकसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से घोषणा होने से काफी पहले ही दैनिक अमरावती मंडल ने यह अनुमान जता दिया था कि, इस बार महाविकास आघाडी के तहत अमरावती संसदीय सीट कांग्रेस के हिस्से में छूटेगी और कांग्रेस द्वारा अमरावती संसदीय क्षेत्र हेतु दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे को अपना प्रत्याशी बनाया जाएगा. गत रोज जैसे ही कांग्रेस के केंद्रीय कार्यालय की ओर से महाराष्ट्र की 7 संसदीय सीटों हेतु प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई. वैसे ही दैनिक अमरावती मंडल द्वारा जताये गये दोनों पूर्वानुमान पूरी तरह से सच साबित हुए. क्योंकि कांग्रेस की ओर से घोषित सूची में अमरावती संसदीय क्षेत्र का भी नाम शामिल था और इस सीट से कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी के तौर पर बलवंत वानखडे का नाम घोषित किया है.
बता दें कि, जिस समय महाविकास आघाडी में शामिल तीनों घटक दलों कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस व शिवसेना उबाठा के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर माथापच्ची होने के साथ-साथ जमकर उठापठक भी हो रही थी. तब उसी गहमागहमी के बीच जारी माह के प्रारंभ में ही दैनिक अमरावती मंडल ने यह कयास जताया था कि, अन्य सीटों के बारे में मविआ के तहत चाहे जो फैसला हो, लेकिन अमरावती संसदीय सीट पर इस बार निश्चित रुप से कांग्रेस के पंजा चुनावी चिन्ह पर प्रत्याशी दिखाई देगा. क्योंकि करीब 31 वर्ष के अंतराल पश्चात अमरावती संसदीय सीट में पंजा का चुनावी चिन्ह प्रदर्शित करने हेतु कांग्रेसियों की बेताबी एवं कोशिशें भी उसी स्तर की थी. इसके साथ ही अनुसूचित जाति संवर्ग हेतु आरक्षित रहने वाली अमरावती संसदीय सीट पर इस बार मौका मिलने पर कांग्रेस द्वारा अपने दर्यापुर के विधायक बलवंत वानखडे को चुनाव लडने का मौका दिया जा सकता है. यह कयास तो दैनिक अमरावती मंडल ने करीब डेढ वर्ष पहले ही जता दिया था. जब कोई चुनावी धामधूम शुरु भी नहीं हुई थी. साथ ही जारी वर्ष के प्रारंभ से कुछ हद तक चुनावी धामधूम शुरु होने और जारी माह के प्रारंभ में आचार संहिता के लागू होने की संभावनाओं के बीच भी दैनिक अमरावती मंडल ने विधायक बलवंत वानखडे के ही कांगे्रस प्रत्याशी रहने की संभावना जताते हुए आचार संहिता लागू होने से पहले ही उनका कांग्रेस के संभावित प्रत्याशी के तौर पर विशेष साक्षात्कार भी लिया था. जिसमें विधायक बलवंत वानखडे भी खूद को टिकट मिलने और इस बार अमरावती संसदीय सीट पर कांग्रेस का कब्जा होने की बात को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त नजर आये. आगामी 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के बाद 4 जून को होने वाली मतगणना के नतीजे क्या रहेंगे, यह तो आम मतदाताओं के हाथ में है. परंतु उससे पहले चल रही तमाम राजनीतिक गतिविधियों पर सजग मीडिया होने के नाते दैनिक अमरावती मंडल की पूरी नजर है और हम जमीनीस्तर पर राजनीतिक हालात का सटिक आकलन भी कर रहे है. यह बात तो विधायक बलवंत वानखडे को कांग्रेस की ओर से प्रत्याशी बनाये जाने के साथ ही एक बार फिर साबित हो गई.

Related Articles

Back to top button