राज्य में घट गई है संक्रमण की रफ्तार, पर खतरा बरकरार
स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे का कथन
मुंबई/दि.11- राज्य में कोविड संक्रमण की स्थिति को लेकर जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, राज्य में अब संक्रमित मरीज मिलने की रफ्तार काफी कम हो गई है और केवल कुछ जिलों में ही कोविड संक्रमित मरीज पाये जा रहे है. ऐसे में नागरिकों ने घबराना बिल्कुल भी नहीं चाहिए, बल्कि काफी हद तक सतर्क रहना चाहिए, क्योंकि संक्रमण का खतरा अब भी पूरी तरह से टला नहीं है.
कोविड संक्रमण की संभावित चौथी लहर के संदर्भ में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि, विगत दिनों केंद्र सरकार द्वारा सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की गई थी. जिसमें उनकी सभी संबंधितों के साथ चर्चा हुई. इस बैठक में दी गई जानकारी के मूताबिक इस समय दिल्ली, पंजाब व उत्तर प्रदेश में कोविड संक्रमित मरीजों की संख्या बढ रही है. किंतु अब इस संक्रमण के लक्षण काफी सौम्य है और मरीजों को अस्पताल में भरती करने की जरूरत नहीं पड रही, बल्कि उन्हें होम आयसोलेशन में ही रखा जा रहा है. वहीं दूसरी ओर महाराष्ट्र में तुलनात्त्मक रूप से मरीजों की संख्या में कोई वृध्दि नहीं है. ऐसे में घबराने की कोई जरूरत नहीं है. वहीं सरकार इस स्थिति पर अपनी नजर रखे हुए है और यदि मरीजों की संख्या बढती है, तो आयसीएमआर व केंद्र सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पालन किया जायेगा.