महाराष्ट्र

तेज रफ्तार कार का टायर फटने से द्विभाजक से टकराई

नाशिक की घटना, दो घायल

नाशिक /दि. 6– जेल रोड की तरफ से बिटको चौक की तरफ गुरुवार 2 जनवरी को दोपहर के समय तेज रफ्तार से दौड रही कार का कोठारी कन्या शाला के सामने अचानक टायर फूट गया. इस कारण कार चालक का संतुलन बिगड गया और कार द्विभाजक से टकरा गई और विपरित दिशा की सडक पर पहुंच गई. भाग्यवश इस दुर्घटना में कोई जीवितहानी नहीं हुई. लेकिन कार का भारी नुकसान हो गया.
जानकारी के मुताबिक पुणे निवासी अतुल जोशी अपने परिवार के सदस्यों के साथ इंदौर गए थे. वहां से पुणे की दिशा से नाशिक मार्ग से अपने शहर की तरफ लौट रहे थे तब एमएच 14-डीएक्स-9657 क्रमांक की कार का टायर फूट गया. जोरदार आवाज होने से परिसर के नागरिक भी देखने लगे. उसी समय कार द्विभाजक से टकरा गई और बिटको की तरफ से दसक की ओर जानेवाले मार्ग पर पहुंच गई. भाग्यवश इस मार्ग से तेज रफ्तार से कोई भी वाहन न आने से बडा अनर्थ टल गया. सिमेंट का यातायात करनेवाले जड वाहन सहित अन्य बसेस की भी भारी आवाजाही इस मार्ग से रहती है. परिसर के नागरिक और दुकानदारों ने तत्काल दुर्घटनाग्रस्त कार के पास पहुंचकर कार में सवार दो लोगों को बाहर निकाला. वे मामूली रुप से घायल हो गए थे. इसमें एक युवती का हाथ फ्रैक्चर हो गया है. दुर्घटना के कारण कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया था.

Back to top button