महाराष्ट्र

रुकी हुई आरटीई प्रवेश प्रक्रिया सप्ताहभर में होगी शुरु

82 हजार 129 विद्यार्थियों का प्रवेश के लिए होगा चयन

पुणे/दि.८कोरोना महामारी की पार्श्वभूमि पर रुकी हुई आरटीई प्रवेश प्रक्रिया सप्ताहभर में शुरु की जाएगी. जिसमें पुणे सहित राज्यभर के 82 हजार से अधिक विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा. पिछेल साल की तरह ही इस साल भी शालास्तर पर प्रवेश दिया जाएगा. राज्य की 9 हजार 432 शालाओं के 96 हजार 684 जगह के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरु की जाएगी. प्रवेश के लिए आवेदन किए गए 2 लाख 22 हजार 584 विद्यार्थियों में से ऑनलाइन लॉटरी पद्धति द्धारा 82 हजार 129 विद्यार्थियों का प्रवेश के लिए चयन किया गया.
कोरोना की दूसरी लहर के चलते शिक्षण विभाग द्धारा आरटीई प्रवेश प्रक्रिया का टाइमटेबल प्रकाशित नहीं किया गया. संक्रमण कम होने के पश्चात अब राज्य शासन द्बारा अनलॉक की प्रक्रिया शुरु कर दी गई है. जिसकी वजह से शिक्षण विभाग ने आरटीई प्रवेश प्रक्रिया शुरु करने हेतु मान्यता प्रदान की है. पिछले साल शालास्तर पर आवश्यक दस्तावेजों की जांच कर प्रवेश प्रक्रिया शुरु की गई थी. इस साल भी उसी पद्धति से प्रवेश प्रक्रिया शुरु की जाएगी.

Back to top button