प्रदेश सरकार ने 42 मंत्रियों को आवंटित किया कार्यालय
सीएम और दोनों डिप्टी सीएम को मंत्रालय की छठवीं मंजिल पर मिला केबिन
* पिछली सरकार के मंत्रियों के पुराने केबिन बरकरार
मुंबई/दि.26-प्रदेश की महायुति सरकार के नए मंत्रिमंडल में मुख्यमंत्री, दोनों उपमुख्यमंत्री और मंत्रियों को मंत्रालय में केबिन (कार्यालय) आवंटित कर दी गई है. सोमवार को राज्य के सामान्य प्रशासन विभाग ने कुल 42 मंत्रियों को केबिन मुहैया कराने के संबंध में शासनादेश जारी किया है. इसके मुताबिक 36 कैबिनेट मंत्रियों और 3 राज्य मंत्रियों को मंत्रालय की नई इमारत और विस्तारित इमारत की अलग अलग मंजिल पर केबिन आवंटित की गई है.
तीन राज्य मंत्रियों को मंत्रालय में जगह उपलब्ध नहीं होने के कारण विधानभवन में अस्थायी केबिन दी गई है. मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को मंत्रालय के मुख्य इमारत की 6 वीं मंजिल (पश्चिम की ओर) पर केबिन आवंटित की गई है. उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भी मंत्रालय के 6 वीं मंजिल पर (उत्तर-पूर्व) की ओर की केबिन दी गई है. वहीं उपमुख्यमंत्री अजित पवार 6 वीं मंजिल पर पुरानी केबिन में ही बैठेंगे. वहीं पिछली सरकार के मंत्रियों को मंत्रालय में पुरानी केबिन ही दी गई है. केवल राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री हसन मुश्रीफ को नई केबिन उपलब्ध कराई गई है.
कैबिनेट मंत्री मंत्रालय में केबिन
1) देवेंद्र फडणवीस मुख्य इमारत 6 मंजिल (पश्चिम की ओर)
2) एकनाथ शिंदे मुख्य इमारत 6 मंजिल (उत्तर-पूर्व)
3) अजित पवार मुख्य इमारत 6 मंजिल (उत्तर की ओर)
4) चंद्रशेखर बावनकुले विस्तारित इमारत केबिन नंबर101
5) राधाकृष्ण विखे-पाटील विस्तारित इमारत केबिन नंबर 504
6) हसन मुश्रीफ विस्तारित इमारत केबिन नंबर 205
7) चंद्रकांत पाटील विस्तारित इमारत केबिन नंबर 302
8) गिरीश महाजन विस्तारित इमारत केबिन नंबर 605
9) गणेश नाईक विस्तारित इमारत केबिन नंबर 536
10) गुलाबराव पाटील मुख्य इमारत केबिन नंबर 402
11) दादाजी भुसे विस्तारित इमारत केबिन नंबर 700
12) संजय राठोड मुख्य इमारत केबिन नंबर 201
13) धनंजय मुंडे विस्तारित इमारत केबिन नंबर 201
14) मंगलप्रभात लोढा मुख्य इमारत केबिन नंबर 202
र्15) उदय सामंत मुख्य इमारत केबिन नंबर 101
16)जयकुमार रावल विस्तारित इमारत केबिन नंबर 407
17) पंकजा मुंडे मुख्य इमारत केबिन नंबर 403
18) अतुल सावे विस्तारित इमारत केबिन नंबर 501
(19) अशोक उईके मुख्य इमारत कैबिन नंबर 502
20) शंभुराज देसाई मुख्य इमारत केबिन नंबर 302
21) आशीष शेलार मुख्य इमारत केबिन नंबर 401
22) दत्तात्रय भरणे मुख्य इमारत केबिन नंबर 301
* कैबिनेट मंत्री मंत्रालय में केबिन
23) आदिती तटकरे मुख्य इमारत केबिन नंबर103
24) शिवेंद्रसिंह भोसले विस्तारित इमारत केबिन नंबर 601
25) माणिकराव कोकाटे मुख्य इमारत केबिन नंबर 201
26) जयकुमार गोरे मुख्य इमारत उपमंजिल (पोटमाला)(1)
27) नरहरि झिरवाल मुख्य इमारत केबिन नंबर 201
28) संजय सावकार मुख्य इमारत केबिन नंबर 303
29) संजय शिरसाट विस्तारित इमारत केबिन नेचर 703
30) प्रताप सरनाईक विस्तारित इमारत केबिन नंबर 401
31) भरत गोगावले विस्तारित इमारत केबिन नंबर 314
32) मकरंद जाधव (पाटील) विस्तारित इमारत केबिन नंबर 363
33) नितेश राणे मुख्य इमारत उपमंजिल (पोटमाला)(2)
34) आकाश फुंडकर विस्तारित इमारत केबिन नंबर 115
35) बाबासाहेब पाटिल विस्तारित इमारत केबिन नंबर 501
36) प्रकाश आंबिटकर विस्तारित इमारत केबिन नंबर 227
राज्य मंत्री मंत्रालय/ विधान भवन केबिन
37) आशीष जयस्वाल विस्तारित इमात केबिन नंबर 626
38) माधुरी मिसाल विस्तारित इमारत केबिन नंबर138
39) पंकज भोयर विस्तारित इमारत केबिन नंबर 237
40) मेघना बोर्डीकर विधान भवन केबिन नंबर 125
41) इंद्रनील नाईक विधान भवन केबिन नंबर 123
42) योगेश कदम विधान भवन केबिन नंबर 117