राज्य सरकार ने वर्ष 2024 में आनेवाले सार्वजनिक छुट्टियों की सूची की घोषित
धार्मिक व राष्ट्रीय पर्व की 24 और एक अतिरिक्त अवकाश

मुंबई/दि.18– राज्य सरकार ने हाल ही में वर्ष 2024 में आनेवाले सार्वजनिक अवकाश की सूची घोषित की है. आगामी वर्ष में धार्मिक और राष्ट्रीय पर्व की 24 और एक अतिरिक्त छुट्टी ऐसी कुल 25 छुट्टियां घोषित हुई है. विशेष बात यह है कि, शनिवार और रविवार को जोडकर करीब 9 अवकाश आने से लाँग विकेंड की ओर नजरें लगाए बैठे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है. नए साल का पहला ही अवकाश विकेंड को जोडकर आया है. प्रजासत्ताक दिन अर्थात 26 जनवरी शुक्रवार को आने से शनिवार, रविवार ऐसी लगतार तीन दिन की छुट्टी कर्मचारी ले सकते है. सोमवार 19 फरवरी को छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती निमित्त छुट्टी है. इसके पूर्व शनिवार-रविवार आने से लगातार तीन दिन छुट्टियां मिलेगी. इसके अलावा शुक्रवार 18 मार्च को महाशिवरात्रि, होली सोमवार 25 मार्च, गुड फ्रायडे शुक्रवार 29 मार्च को आने से अकेले मार्च महिने में लाँग विकेंड का आनंद मिलेगा. 26 से 28 मार्च ऐसे तीन दिन छुट्टी डालकर शनिवार 23 मार्च से रविवार 31 मार्च तक ऐसे तीन दिन का अवकाश डालकर 9 दिनों तक लाँग वैकेशन का प्लान करने का अवसर है. इसके बाद बकरी ईद सोमवार 17 जून, दिवाली अमावस्या लक्ष्मीपूजन शुक्रवार 1 नवंबर, और गुरु नानक जयंती शुक्रवार 15 नवंबर यह अवकाश शनिवार-रविवार को जोडकर आने से सरकारी कर्मचारियों को लगातार तीन दिन की छुट्टियों का लाभ मिलेगा. नए वर्ष की पांच छुट्टियां शनिवार अथवा रविवार को आई है. इसमें डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जयंती, महावीर जयंती, गणेश चतुर्थी, दशहरा और दिवाली का समावेश है. इसलिए इन स्वतंत्र अवकाश का लाभ कर्मचारियों को नहीं मिलेगा. राज्य सरकार ने 3 नवंबर को भाईदूज की अतिरिक्त छुट्टी घोषित की है, परंतु इस दिन भी रविवार आने से यह छुट्टी स्वतंत्र रूप से नहीं मिलेगी.
* वर्ष 2024 में सार्वजनिक अवकाश की सूची
प्रजासत्ताक दिन- 26 जनवरी, शुक्रवार
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती- 19 फरवरी, सोमवार
महाशिवरात्रि – 8 मार्च, शुक्रवार
होली (दूसरा दिन)- 25 मार्च, सोमवार
गुड फ्रायडे – 29 मार्च, शुक्रवार
गुढीपाडवा- 9 अप्रैल, मंगलवार
रमजान ईद – 11 अप्रैल, गुरुवार
डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर जयंती- 14 अप्रैल, रविवार
रामनवमी- 17 अप्रैल, बुधवार
महावीर जयंती- 21 अप्रैल, रविवार
महाराष्ट्र दिन- 1 मई, बुधवार
बुद्ध पौर्णिमा – 23 मई, गुरुवार
बकरी ईद (ईद उल झुआ)- 17 जून, सोमवार
मोहरम – 17 जुलाई, बुधवार
स्वाधीनता दिन- 15 अगस्त, गुरुवार
पारसी नववर्ष दिन (शहेनशाही)- 15 अगस्त गुरुवार
गणेश चतुर्थी- 7 सितंबर, शनिवार
ईद-ए-मिलाद- 16 सितंबर, सोमवार
महात्मा गांधी जयंती- 2 अक्टूबर, बुधवार
दशहरा – 12 अक्टूबर, शनिवार
दिवाली अमावस्या (लक्ष्मीपूजन)- 1 नवंबर, शुक्रवार
दिवाली (बलिप्रतिपदा)- 2 नवंबर, शनिवार
गुरुनानक जयंती- 25 नवंबर, शुक्रवार
ख्रिसमस – 25 दिसंबर, बुधवार