राज्य सरकार केवल केंद्र पर दोष मढने का कर रही काम
भापजा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने दिया सनसनीखेज बयान
मुंबई/दि.८ – महाविकास आघाडी सरकार प्रत्येक समस्या के लिए केंद्र सरकार को ही जिम्मेदार ठहरा रही है. आघाडी सरकार को यही करना है, तो उन्होंने राज्य को चलाना बंद करना चाहिए. राज्य को सीधे-सीधे केंद्र के हाथ सौंप देना चाहिए. यह सनसनीखेज बयान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील ने दिया है.
पाटील ने कहा कि, महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू की जाए, ऐसा मेरा कहना नहीं है. लेकिन मेरा आघाडी सरकार से यह सवाल है कि, उन्होंने राष्ट्रपति शासन लागू नहीं करने के लिए क्या बचा है. वे गुरुवार को मुंबई के आयोजित पत्रकार परिषद में बोल रहे थे. इस समय भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पाटील ने फिर कहा कि, अगले 15 दिनों में आघाडी सरकार के और 2 से 3 मंत्रियों को इस्तीफा देने की नौबत आएंगी. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि, अमीत शाह या फिर जांच यंत्रणाओं के मैं संपर्क में हूं, इसलिए वहां से मुझे सभी जानकारी मिलती है ऐसा नहीं है. यह तो राज्य की आमजनता का एक अनुमान है. क्रिकेट की पीच पर शुरुआत में जैसे दो बल्लेबाजों को आउट होने में समय लगता है, इसके बाद बल्लेबाज लगातार आउट हो जाते है.
-
वाझे महाविकास आघाडी सरकार के थे प्रिय
सचिन वाझे ने अनिल परब पर पत्र लिखकर आरोप करने के बाद महाविकास आघाडी के नेता उनके विषय में शंकाएं ले रहे है. लेकिन कल तक यहीं सचिन वाझे सरकार को काफी प्रिय थे. अधिवेशन का एक मिनट भी काफी बहुमूल्य होता है. लेकिन सचिन वाझे को पद पर से हटाने के लिए अधिवेशन 9 बार स्थगित करना पडा.
-
आरएसएस आतंकवादी संगठन है क्या?
राज्य के नये गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील ने पुलिस दल के संघ से संबंधित अधिकारियों को ढूंढे जाने का बयान दिया था. जिसका जवाब देते हुए चंद्रकांत पाटील ने कहा कि, क्या आरएसएस आतंकवादी संगठन है? लातूर का भूकंप हो अथवा कोल्हापुर में बाढ के हालात निर्माण होने पर आरएसएस में मदद के लिए दौड लगाई है. इसलिए राजनीतिक विवाद में आरएसएस को जोडना उचित नहीं है.