वैद्यकीय प्रवेश में मराठा विद्यार्थियों का शुल्क देगी राज्य सरकार
शिक्षा मंत्री अमीत देशमुख (Amit Deshmukh) की जानकारी
मुंबई/दि.३ – सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मराठा आरक्षण के स्थगिति दी है. फिर भी वैद्यकीय प्रवेश प्रक्रिया शुरु की जाएगी. आरक्षण से वंचित रहने वाले मराठा विद्यार्थियों का प्रवेश शुल्क राज्य सरकार देगी. ऐसी जानकारी वैद्यकीय शिक्षामंत्री अमीत देशमुख ने सोमवार को दी. सर्वोच्च न्यायलय द्वारा दिए गए निर्णय के अनुसार ही प्रवेश प्रक्रिया शुरु की जाएगी ऐसा वैद्यकीय शिक्षामंत्री अमीत देशमुख ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया.
ठाकरे सरकार की इससे पहले मंत्रीमंडल की बैठक में चर्चा की गई थी. आरक्षण का प्रश्न सर्वोच्च न्यायालय में प्रस्तावित है. जिसकी वजह से विद्यार्थियों को और भी प्रतिक्षा करवाना उचित नहीं है. विद्यार्थियों का शैक्षणिक सत्र खराब न हो इस प्रस्ताव पर सभी विभाग विचार कर रहे है. देशमुख ने कहा कि, आरक्षण का लाभ न मिलने वाले जिन विद्यार्थियों का नुकसान होगा उसे टालने के लिए पर्यायी विषय को लेकर चर्चा शुरु है. इसके पूर्व भी राज्य सरकार ने ऐसे विद्यार्थियों का शुल्क दिया था. ऐसी जानकारी वैद्यकीय शिक्षा मंत्री अमीत देशमुख ने मीडिया को दी.