महाराष्ट्र

बिजली पंपों के लिए कर्ज लेगी राज्य सरकार

उर्जा मंत्री राउत ने मुख्यमंत्री ठाकरे के पास भेजा प्रस्ताव

मुंबई/दि.११ – विदर्भ और मराठवाडा में प्रलंबित कृषि पंप बिजली कने्नशन के लिए एशियन डेवलपमेंट बैंक (एडीबी) से २ हजार २४८ करोड रूपए का कर्ज लिया जाएगा. प्रदेश के उर्जा मंत्री डॉ. नितीन राउत ने गुरूवार को यह जानकारी दी. उन्होंने उपमुख्यमंत्री अजीत पवार से एडीबी से कर्ज लेने के संबंध में चर्चा की है. इसके बाद संबंधित प्रस्ताव मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के पास मंजुरी के लिए भेजा गया है. राउत ने कहा कि उर्जा विभाग की उच्च दाब विद्युत वितरण प्रणाली योजना (एचवीडीएस) के तहत प्रलंबित कृषि पंप बिजली कने्नशन देने के लिए एडीबी से कर्ज लिया जाएगा. इससे मार्च २०१८ तक के प्रलंबित कृषि पंपों को बिजली कने्नशन दिए जा सकेंगे. राउत ने कहा, एचवीडीएस योजना के लिए ५ हजार ४८ करोड रूपए मंजूर किए गए हैं. इसमें से पंजाब नैशनल बैंक और बैंक ऑफ बडौदा से २ हजार ८०० करोड रूपए का कर्ज लिया गया है.

विदर्भ और मराठवाडा के एचवीडीएस योजना अंतर्गत प्रलंबित कृषि पंप बिजली कने्नशन के लिए २ हजार २४८ करोड रूपए कर्ज लेने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि कर्ज और ब्याज की राशि का भुगतान राज्य सरकार के माध्यम से किया जाएगा.

Related Articles

Back to top button