राज्य का स्वास्थ्य विभाग खरीदेगा ४६ हजार स्मार्टफोन
आशा स्वयंसेवको व गट प्रवर्तकोें के लिए की जा रही खरीदी
हिं.स./मुंबई – राज्य में शुरू रहनेवाले राष्ट्रीय स्वास्थ्य अभियान के प्रभागी अमल हेतु राज्य के स्वास्थ्य महकमे ने आशा स्वयंसेवकोें व गटप्रवर्तकों को स्मार्ट फोन देने का निर्णय लिया है. जिसके लिए जल्द ही ४५ हजार ७८३ स्मार्ट फोन खरीदे जायेंगे.
बता दें कि, राज्य की आशा स्वयंसेविकाओं व गट प्रवर्तकों के पास स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं पर गांवों व वाडी बस्ती स्तर पर अमल करने की जिम्मेदारी होती है. इन कामों के लिए स्वास्थ्य विभाग ने एक सॉफ्टवेअर तैयार किया है. जिसमें रियल टाईम डेटा भरना आवश्यक है. इस हेतु सभी आशा स्वयंसेवकों व गुट प्रवर्तकों को स्मार्ट फोन देने का निर्णय लिया गया है. इस हेतु एक फोन के लिए ८ हजार रूपये अदा किये जायेेंगे और ४५ हजार ७८३ फोन के लिए ३६ करोड ६२ लाख ६४ हजार रूपयों का प्रावधान किया गया है. इस स्मार्ट फोन की वजह से स्वास्थ्य अभियान का डेटा तत्काल मिलेगा. जिसकी वजह से सभी उपाय योजनाएं तुरंत और जल्द से जल्द लागू करने में सहायता होगी. इन स्मार्ट फोन की खरीदी हेतु बहुत जल्द निविदाएं जारी की जायेगी.