महाराष्ट्र

राज्य में तेजी से बढ रही टैंकरों से जलापूर्ति की जरूरत

एक माह में चार गुना जरूरत बढी

* विदर्भ के मुकाबले पश्चिम और उत्तर महाराष्ट्र में अधिक मांग
* लगातार बढती गर्मी से गहरा रहा जलकिल्लत का संकट
मुंबई/दि.24- विगत कई दिनों से गर्मी लगातार बढ रही है. जिसकी वजह से जलकिल्लत की समस्या का संकट भी लगातार बढता जा रहा है और विगत एक माह के दौरान राज्य में जलापूर्ति के लिए टैकरों की मांग लगभग चार गुना बढ गई है. जिसके चलते सोमवार को राज्य के 455 गांवों व 1 हजार 81 बस्तियों में 401 टैंकरों से जलापूर्ति की गई. जबकि विगत माह के दौरान 25 अप्रैल को समूचे राज्य में पीने के पानी हेतु केवल 113 टैंकरों की मांग थी.
इस संदर्भ में राज्य के जलापूर्ति व स्वच्छता विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक मराठवाडा व विदर्भ की तुलना में इस समय कोंकण, पश्चिम महाराष्ट्र व उत्तर महाराष्ट्र में टैंकरों की मांग काफी अधिक है. इस समय कोंकण विभाग के 155 गांवों व 499 बस्तियों में 101 टैंकरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. जिसके तहत ठाणे में 32, रायगड में 33, रत्नागिरी में 8 व पालघर में 28 टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है. वहीं नासिक विभाग के 117 गांवों और 199 बस्तियों में 102 टैंकरों की जरूरत पड रही है. जिसमें से अहमदनगर में 22, नासिक में 71, जलगांव में 7, धुलिया में 1 व नंदूरबार में 1 टैंकर से जलापूर्ति की जा रही है. वहीं पुणे विभाग के 71 गांवों और 360 बस्तियों में 70 टैंकरों के जरिये पानी पहुंचाया जा रहा है. जिसके तहत सातारा में 8, सांगली में 8 व पुणे में 54 टैंकर लगाये गये है. इसके अलावा औरंगाबाद विभाग के 43 गांवों और 23 बस्तियों में जलापूर्ति के लिए 59 टैंकर लगे हुए है. इसमें से औरंगाबाद में 1, जालना में 25, परभणी में 1, बीड में 3, हिंगोली में 19 और नांदेड में 10 टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है.

* अमरावती संभाग में लगे है 69 टैंकर
पांच जिलों का समावेश रहनेवाले अमरावती संभाग के 69 गांवों में 69 टैंकरों से पीने का पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. जिसके तहत वाशिम में 5, बुलडाणा में 25, यवतमाल में 22 और अमरावती में 70 टैंकरों से पानी पहुंचाया जा रहा है. वहीं नागपुर संभाग में कहीं पर भी टैंकर से जलापूर्ति करने की फिलहाल जरूरत नहीं पड रही.

राज्य के जलाशयों में 37.48 प्रतिशत जलसंग्रह
इस समय राज्य के बडे, छोटे व मध्यम मिलाकर कुल 3 हजार 267 जलाशयों में 37.48 प्रतिशत जलसंग्रहण है. जबकि विगत वर्ष इसी समय 36.49 फीसद जलसंचय था. राज्य के जलसंसाधन विभाग के अनुसार इइस समय राज्य के सभी जलाशयों में 23,164.45 दलघमी पानी उपलब्ध है. जिसके तहत अमरावती संभाग के जलाशयों में 47.5 प्रतिशत, नागपुर संभाग के जलाशयों में 35.4 प्रतिशत, औरंगाबाद संभाग के जलाशयों में 46.06 प्रतिशत, कोंकण संभाग के जलाशयों में 44.96 प्रतिशत, नासिक संभाग के जलाशयों में 36.42 प्रतिशत तथा पुणे संभाग के जलाशयों में 29.97 प्रतिशत जलसंग्रहण है.

* किस विभाग में कितने टैंकर
विभाग जलापूर्ति करनेवाले टैंकर
कोंकण विभाग           101
नाशिक विभाग          102
पुणे विभाग                70
औरंगाबाद विभाग      59
अमरावती विभाग      69
नागपुर विभाग          00
कुल                         401

* हर सप्ताह ऐसे बढ रही टैंकरों की मांग
तारीख              टैंकरों की संख्या
23 मई 2022            401
17 मई 2022            355
9 मई 2022              270
25 अप्रैल 2022       113

Back to top button