जालना/दि.३०– लॉकडाउन लागू करने की वजह से काफी बडे पैमाने पर आर्थिक संतुलन बिगड जाता है. जिसका सीधा परिणाम राज्य की अर्थ व्यवस्था पर पडता है. ऐसे में अब राज्य सरकार दुबारा लॉकडाउन लागू करने का विचार नहीं कर रही है, लेकिन नागरिकों को चाहिए कि, वे कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु सरकार एवं प्रशासन द्वारा जारी किये गये प्रतिबंधों का कडाई से पालन करना चाहिए.
यहां बुलायी गयी एक पत्रकार परिषद को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि, कोरोना की दूसरी लहर के संदर्भ में फिलहाल जबर्दस्त चर्चा चल रही है और सरकार द्वारा ऐसी संभावना व इन दिनों धीरे-धीरे बढ रहीं मरीजों की संख्या पर नजर रखी जा रही है. यदि दिसंबर माह के अंत तक मरीजों की संख्या में काफी वृध्दि होती है तो, उस समय कुछ उपाय योजनात्मक निर्णय लिये जायेंगे और लॉकडाउन के बारे में सबसे अंतिम पर्याय के तौर पर विचार किया जायेगा. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे के मुताबिक राज्य में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद विभिन्न व्यवहार खुले हो गये है, लेकिन बावजूद इसके कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु तमाम प्रतिबंधों व नियमों का पालन किया जाना चाहिए, ताकि राज्य में दूबारा लॉकडाउन लगाने की नौबत ही न आये.