महाराष्ट्र

राज्य में ठंडी रहेगी बरकरार

आज व कल कोहरे की स्थिति रहेगी बरकरार

पुणे/दि.12 – बीते दो दिनों की तुलना में राज्य के तापमान में किंचित बढोतरी हुई है. जिसके चलते अधिकांश इलाको में ठंड महसूस हो रही है. आनेवाले दो से तीन दिनों में राज्य में ठंड रहेगी. इसके बाद तापमान में वृध्दि होने की संभावना है.
उत्तरीय क्षेत्र के पंजाब, हरियाना, दिल्ली, चंडीगढ, उत्तरप्रदेश और राजस्थान के कुछ हिस्सों में कोहरा बना हुआ है. इन इलाकों में ठंडी हवाएं बह रही है. परिणास्वरूप इन राज्यो का तापमान अब भी कम है. 12 और 13 फरवरी को उत्तरी क्षेत्र मे कोहरे की स्थिति बरकरार रहेगी. हाल फिलहाल में मध्य केरल से विदर्भ तक कमी कम दबाव वाला पट्टा निर्माण हुआ है. इस पट्टे की तीव्रता पर राज्य के मौसम की स्थिति निर्भर है. फिर भी दो से तीन दिन तापमान बरकरार रहकर उसमें कुछ प्रमाण में इजाफा होने की संभावनाए है. कोकण विभाग के मुंबई के तापमान में कुछ हद तक इजाफा हुआ है. मुंबई परिसर के सांताक्रुज का तापमान काफी कम है. रत्नागिरी के तापमान में भी कमी आयी है. मध्य महाराष्ट्र के पुणे,जलगांव , महाबलेश्वर, सांगली, सातारा, सोलापुर का तापमान भी कम होने से काफी ठंडी बरकरार है. मराठवाडा के परभणी के तापमान में काफी कमी आयी है. औरंगाबाद में भी तापमान औसत से नीचे है. विदर्भ में अब भी अनेक जगह पर औसत से तापमान कम है जिसके चलते कुछ प्रमाण में ठंड महसूस हो रही है. गुरूवार को जलगांव का तापमान राज्य में सबसे कम दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button