महाराष्ट्र

डॉक्टरों की वजह से कोरोना के खिलाफ संघर्ष हुआ संभव

 सीएम उध्दव ठाकरे ने सभी डॉक्टरों को दी डॉक्टर्स डे की बधाई

मुंबई/दि.1 – अंतरराष्ट्रीय डॉक्टर्स दिवस का औचित्य साधते हुए राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे ने राज्य के सभी डॉक्टरों के नाम एक पत्र जारी किया है. जिसमें विगत डेढ वर्ष से कोरोना काल के दौरान किये जा रहे कामों को लेकर सभी डॉक्टरों का अभिनंदन करते हुए सीएम ठाकरे ने कहा कि, डॉक्टरों की वजह से ही कोरोना के खिलाफ सफलतापूर्वक लडाई लडना संभव हो पाया है और आगे भी डॉक्टरों की ओर से ऐसा ही सहयोग मिलना अपेक्षित है.
इस पत्र में सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, हम सभी विगत डेढ वर्ष से कोविड की महामारी से जूझ रहे है. इस समय यद्यपि संक्रमण की दूसरी लहर खत्म होने में है और अब धीरे-धीरे संक्रमण की रफ्तार सुस्त हो रही है. किंतु संक्रमण की तीसरी लहर के आने का अंदेशा बना हुआ है. ऐसे में सभी डॉक्टरों की जिम्मेदारी और अधिक बढ जाती है. अत: उन्हेें आगे भी सतर्क रहना होगा. साथ ही पूरे महाराष्ट्र को यह विश्वास है कि डॉक्टर्स एवं मेडिकल क्षेत्र के योध्दाओं के दम पर हम आगे भी इस चुनौती का सफलतापूर्वक सामना कर पायेंगे. इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि, कोविड संक्रमण की चपेट में आनेवाले मरीजों का इलाज करते समय सभी डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ के लोगों तथा कोविड टेस्ट लैब के टेक्निशियनों द्वारा अपने स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाना चाहिए, क्योंकि इन सभी लोगों के बिना हम इस लडाई को नहीं लड सकते. इस पत्र में सीएम उध्दव ठाकरे ने कहा कि, कोविड संक्रमण काल के दौरान कई डॉक्टरों ने अपनी जान भी गंवाई है. साथ ही कई डॉक्टरों के घर में कोविड संक्रमण के चलते किसी परिजन की मौत हुई है. इसके बावजूद सरकारी व निजी क्षेत्र के सभी डॉक्टर कोविड नामक दिखाई नहीं देनेवाले दुश्मन के खिलाफ लगातार लडाई लड रहे है. ऐसे में इन सभी कोरोना योध्दाओं की तारीफ करने हेतु उनके पास शब्द नहीं है.

Related Articles

Back to top button