अमरावतीमहाराष्ट्र

अति बहुल मतदान केंद्रो पर दो दिन पूर्व पहुंचेगा दल

मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में 2 लाख 86 हजार 890 मतदाता

* अचलपुर तहसील में 89 मतदान केंद्र
परतवाडा /दि. 20 – लोकसभा चुनाव का अमरावती संसदीय क्षेत्र का 26 अप्रैल को मतदान होनेवाला है. इस मतदान के लिए मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के 354 मतदान केंद्रो पर मतदान लिया जानेवाला है. इसमें धारणी, चिखलदरा और अचलपुर तहसील के कुछ गांव का समावेश है. अति बहुल 136 आदिवासी गांव के लिए 24 अप्रैल को दल रवाना किया जानेवाला है. तथा 72 केंद्रो पर वन और व्याघ्र प्रकल्प की वायरलेस यंत्रणा से संपर्क किया जानेवाला है. मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र का चुनावी कामकाज परतवाडा के फातिमा कान्वेंट से शुरु है. शुक्रवार 19 अप्रैल को मतपेटियों को सील करने का कार्य शुरु था.
चुनाव के लिए मेलघाट विधानसभा क्षेत्र के लिए धारणी, चिखलदरा और अचलपुर तहसील के कुल 354 मतदान केंद्र है. इसके लिए कुल 1443 कर्मचारी तैनात रहेंगे. इनमें 137 महिला कर्मचारी रहेगी. कुल 2 लाख 86 हजार 890 मतदाताओं में 1 लाख 49 हजार 51 पुरुष तथा 1 लाख 37 हजार 830 महिला व अन्य 9 मतदाताओं का समावेश है. 40 झोनल तथा 6 आरक्षित झोनल अधिकारी, 8 से 10 केंद्रो पर एक झोनल अधिकारी नजर रखनेवाले है. मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में अचलपुर तहसील के 89 केंद्र, चिखलदरा के 108 तथा धारणी तहसील में 157 मतदान केंद्र है. जिले में सबसे अधिक बहुल क्षेत्र के रुप में मेलघाट का समावेश रहने से विविध दुविधा का सामना मतदान प्रक्रिया में यंत्रणा को करना पडता है. इसके लिए सभी तरह की पूर्व तैयारी की जाती है. 24 अप्रैल को 354 में से 236 दल अति बहुल क्षेत्र में पहुंचेगे. शेष 218 दल 25 अप्रैल को रवाना किए जानेवाले है.

* 72 केंद्र वायरलेस के संपर्क में
मेलघाट के धारणी और चिखलदरा तहसील के 72 मतदान केंद्रो पर वन और व्याघ्र प्रकल्प की वायरलेस यंत्रणा से संपर्क होनेवाला है. अभी भी आदिवासी कस्बो में मोबाईल टॉवर न रहने से चुनाव के दौरान इसी तरह कामकाज निपटाए जाते है.

* 35 बस, 150 चारपहिया
मेलघाट निर्वाचन क्षेत्र में आदिवासी कस्बो में पहुंचने के लिए 35 एसटी बसेस, 60 क्रूजर, 15 बोलेरो और 44 अधिकारियों के चारपहिया वाहन रहनेवाले है.

* सभी तैयारी पूर्ण
अति बहुल आदिवासी कस्बो में मतदान के दौरान किसी भी तरह की दुविधा निर्माण न होने के लिए सभी तैयारी की गई है. 24 अप्रैल को 136 केंद्रो पर मतदान के दो दिन पूर्व दल भेजे जानेवाले है.

Related Articles

Back to top button