महाराष्ट्र

मंदिर के चौकीदार को बांधकर बंदूक तानी, तिजोरी से लाखों रुपए लूटे

सशस्त्र 7 लोगों ने चंद्रपुर के तिरुपति बालाजी मंदिर में डाला डाका

चंद्रपुर /दि. 13– बंदुकधारी 7 नकाबपोशो ने चंद्रपुर शहर के दाताला मार्ग के विख्यात तिरुपति बालाजी मंदिर में शनिवार मध्यरात्री के बाद डाका डाला. चौकीदार के हाथपैर बांधकर उसकी कनपटी पर बंदूक तानकर उसे एक कमरे में बंद कर दिया. दानपेटी फोडकर लाखों रुपए लूट लिए. इस प्रकरण में रविवार को सुबह मामला दर्ज किया गया है.
दाताला मार्ग पर इरई नदी के तट पर तिरुपति बालाजी का मंदिर है. शनिवार की देर रात एक व्यक्ति मंदिर में पहुंचा. उसने मंदिर का पूरा निरीक्षण किया. गर्भगृह का जायजा कर वह चला गया. पश्चात 7 सशस्त्र डकैतो ने मंदिर में प्रवेश किया. चौकीदार को बंदूक दिखाकर उसके दोनों हाथ बांध दिए और उसे कमरे में कैद कर दिया. गर्भगृह में प्रवेश कर दानपेटी फोडी और उसमें से लाखों रुपए लूटकर फरार हो गए. इस समय डकैतो ने तिरुपति बालाजी की मूर्ति के मंदिर का दरवाजा तथा पास के मंदिर का दरवाजा तोडने का प्रयास किया. लेकिन ताला न टूटने से लुटेरे भाग गए.

Back to top button