महाराष्ट्र

जिलाधिकारी के आदेश पर ही खुलेगा मंदिर

गजानन महाराज संस्थान का निर्णय

शेगांव/दि.१६ – कोरोना संकट काल में देशभर से सभी धार्मिक स्थल मंदिर मार्च महीने से बंद कर दिए गए थे. जिसमें अब धीरे-धीरे कोरोना महामारी का प्रादुर्भाव कम हो रहा है. सरकार द्वारा आज से राज्य के सभी धार्मिक स्थल शुरु करने की अनुमति दे दी गई है. किंतु विदर्भ की पंढरी के नाम से विख्यात गजानन महाराज का मंदिर जिलाधिकारी के आदेश देने पर ही खोला जाएगा ऐसा निर्णय गजानन महाराज संस्था द्वारा लिया गया है. ऐसी जानकारी मंदिर संस्थान द्वारा दी गई.
कोरोना की पार्श्वभूमि पर मंदिर संस्थान द्वारा मंदिर खोलने की सभी तैयारियां कर ली गई है. किंतु जब तक उन्हें जिलाधिकारी के आदेश प्राप्त नहीं हो जाते तब तक मंदिर खोला नहीं जाएगा. ऐसी जानकारी मंदिर संस्थान द्वारा दी गई है. पिछले सात-आठ महीनों से भाविकों के श्रृद्धा स्थान शेगांव स्थित गजानन महाराज का मंदिर बंद है. सरकार द्वारा मंदिर खोलने के आदेश दे दिए गए है, किंतु शेगांव स्थित गजानन महाराज का मंदिर शुरु होने की भाविक प्रतिक्षा कर रहे है और उनकी निगाह जिलाधिकारी की ओर लगी है. उनके आदेश पर ही मंदिर शुरु किया जाएगा ऐसा निर्णय मंदिर संस्थान द्वारा लिया गया है.

Back to top button