नदी में तैरने का मोह पडा भारी, दो शालेय छात्राओं की डूबकर मौत
यवतमाल/दि.8– समिपस्थ रालेगांव तहसील अंतर्गत खैरी व कोच्ची गांव में रहने वाली कक्षा 9 वीं की दो छात्राओं की वर्धा नदी में डूबकर मौत हो गई. यह घटना सोमवार की दोपहर 1 बजे घटित हुई. जिससे परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त है. साथ ही यह बात भी सामने आयी है कि, तीसरी छात्रा बीमार रहने के चलते नदी के पानी में नहीं उतरी थी. जिसके चलते उसकी जान बच गई.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक वडकी पुलिस थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थित लोक विद्यालय की कक्षा 9 वीं में पढने वाली 3 छात्राएं दोपहर की छुट्टी के समय स्कूल से निकलकर वर्धा नदी के किनारे पहुंची. जिसमें से खैरी गांव निवासी खुशी किशोर राउत (15) व कोच्ची गांव निवासी प्रांजली भानुदास राखुंडे (15) नहाने व तैरने के लिए वर्धा नदी के पानी में उतरी. इस समय उनके साथ उनकी ही कक्षा में पढने वाली खैरी गांव निवासी सानिया गजानन बोडे (15) भी वर्धा नदी के किनारे पहुंची थी. लेकिन तबीयत थोडी खराब रहने के चलते वह नदी के पानी में उतरने की बजाय किनारे पर ही रुक गई. उधर नदी के पानी में तैरने के लिए उतरी खुशी राउत व प्रांजली राखुंडे पानी की गहराई का अंदाज नहीं लगने के चलते वे दोनों पानी में डूबने लगी. यह देखते ही किनारे पर मौजूद सानिया बोडे ने चीख पुकार मचानी शुरु की. जिसे सुनकर आसपास स्थित लोगबाग नदी किनारे पहुंची और वडकी पुलिस को भी घटना की सुचना दी गई. जिसके बाद पुलिस कर्मियों व गांववासियों ने साथ मिलकर पानी में डूबी दोनों बच्चियों को नदी से बाहर निकालकर उन्हें खैरी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से उन्हें रालेगांव के ग्रामीण अस्पताल में रेफर किया गया. इस समय ग्रामीण अस्पताल के डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बाद दोनों बच्चियों को मृत घोषित किया और दोनों बच्चियों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु भिजवाया गया. इस घटना के चलते खैरी व कोच्ची गांव में शोक की लहर व्याप्त है.