महाराष्ट्र

मलकापुर नप के तत्कालीन चार अधिकारियों को डेढ लाख का दंड

राज्य सूचना आयुक्त की कार्रवाई

मलकापुर प्रतिनिधि/दि.२१ – स्थानीय नगर परिषद के तत्कालीन चार अधिकारियों को सूचना अधिकार अंतर्गत जानकारी उपलब्ध नहीं कराने के मामले में राज्य सूचना आयुक्त ने अलग-अगल मामलों में १ लाख ५७ हजार ७५० रुपयों का दंड सुनाया है. सूचना अधिकार कार्यकर्ता जनार्धन बोदरे व नंदकिशोर वर्मा ने मलकापुर नप अंतर्गत शहर में शुरु विविध विकासात्मक कार्य, शहर के जिqनग फैक्ट्री से १० वर्षों में नप व्दारा वसूल किये गए संपत्ति टै्नस की जानकारी, अल्पसंख्यांक निधि के कार्य, नप सीमा क्षेत्र की इमारतों को दी गई अनुमति की जानकारी, नप उपाध्यक्ष हाजी रशिद खां जमादार व्दारा उनके वार्ड में किये गए विकास कार्याें की जानकारी दलित सुधार बस्ती अंतर्गत पंत नगर में किये गए विकास कार्य की जानकारी मांगी थी, लेकिन इसे लेकर जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है. इसलिए राज्य सूचना आयुक्त संभाजीराव सरकुंडे ने तत्कालीन नगर अभियंता नंदकिशोर येवतकर को तीन मामलों में २५-२५ हजार रुपए तथा एक मामले में १७ हजार ७५० रुपए के अलावा तत्कालीन लेखापाल सोमनाथ बोराडे को ९४ हजार, जलापूर्ति अधिकारी अमित कोलते को २५ हजार रुपए, टैक्स निरीक्षक आर.बी. ठाकरे को २५ हजार रुपए इन चार अधिकारियों को १ लाख ५६ हजार ७५० रुपए का दंड सुनाया गया है.

Related Articles

Back to top button