महाराष्ट्र

बारात लेकर जा रही ट्रैवल्स जलकर राख

जिले सहित 17 बाराती सकुशल

हिंगणघाट /दि.21– यहां से धुले बारात लेकर जा रही ट्रैवल्स धुले के पास अचानक जल गई. बुधवार 19 फरवरी को सुबह 7 बजे यह घटना घटित हुई. लेकिन इस घटना में कोई जीवित हानि नहीं हुई. दुल्हे सहित 17 बाराती सकुशल है.
धुले के पास 15 से 20 किमी सामने जाते ही अचानक ट्रैवल्स में आग लग गई. जलती बस देखकर बस में सवार दुल्हे सहित बाराती नीचे उतर गये. इस दौरान बस के पीछे के कांच से दुल्हे शिरीष कुमार ताकवले व दिलीप तपासे ने छलांग लगाई. पश्चात संपूर्ण बस जलकर राख हो गई. भाग्यवश इस हादसे में कोई जीवित हानि नहीं हुई. लेकिन शादी के लिए ले जाया गया सारा साहित्य जलकर राख हो गया. इसमें 7 तोला सोना, 25 किलो चांदी और सभी कपडे बस में जल गये. हिंगणघाट के गंगारी वार्ड निवासी शिरीष ताकवले की शादी धुले में थी. 20 फरवरी को विवाह समारोह था. विवाह समारोह के एक दिन पूर्व सगाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया था. इस कारण बारात मंगलवार 18 फरवरी को हिंगणघाट से रवाना हुई थी. बुधवार को सुबह 7 बजे के दौरान बस को आग लग गई. भाग्यवश इसमें कोई भी जीवित हानि नहीं हुई. सभी बारातियों ने विवाह स्थल पहुंचकर रात को सगाई का कार्यक्रम किया. धुले पहुंचकर फिर से कपडे और अन्य साहित्य की खरीदी की.

 

Back to top button