अमरावतीमहाराष्ट्र

बढा चलन, प्री- वेडिंग शूट का पैशन

गांवों में भी हो रहा शूटिंग

* विवाह का खर्च बढा
अमरावती/दि.12-विवाह समारोह प्रत्येक के लिए एक अविस्मरणीय क्षण होता है. संपूर्ण जीवन में उन स्मृतियों को संजोने के लिए फोटोग्राफी और वीडियो शूटिंग की जाती है. अब प्री-वेडिंग फोटोग्राफी का ट्रेंड आया है. हाल के वर्षो में यह चलन बढ गया है. जिससे भावी वर-वधू प्री-वेडिंग फोटो शूट करवाते हैं. शहरों से यह प्रचलन तेजी से गांव देहातों में भी पहुंचा हैं. जिससे माना जा रहा है कि विवाह का बजट बढ रहा है. बहरहाल परिवार के युवाओं की पसंद ना पसंद को देखते हुए प्री-वेडिंग शूट की मान्यता बढती नजर आ रही है.
संगीत संध्या में प्रस्तुति
प्री- वेडिंग शूट का उपयोग विवाह से पहले दिन आयोजित संगीत संध्या समारोह में किया जाता है. जहां परिवार के सभी लोग गीत संगीत और नाच गाने का आनंद लेते हैं. उसी समारोह में वर और वधू की खास एन्ट्री और दोनों की संयुक्त प्रस्तुति भी होती है. उस समय पहले निकाले गये दोनों के फोटो ग्राफ्स तथा शार्ट वीडियोज प्रस्तुत किए जाते हैं.
फोटो ग्राफर खुश
फोटो ग्राफी प्रोफेशन के संचालक इस ट्रेंड से खासे उत्साहित एवं आनंदित हैं. फोटोग्राफर धीरज भाकरे ने बताया कि फोटोग्राफर्स के लिए यह बडा अवसर बन गया है. इसमें कोई अपनी कला का प्रदर्शन कर सकता है. बॉलीवुड लेवल के प्रोडक्शन का अनुभव छाया चित्रकार दे रहे हैं. इसके लिए बडा परिश्रम कर रहे हैं.
फोटो शूट के लिए चयन
प्री-वेडिंग फोटो शूट के लिए उपयुक्त जगह का चयन किया जाता है. ऐतिहासिक वास्तु और अपने नगर की विशेष इमारतों आदि के अलावा प्राकृतिक सीनसिनरी को भी देखा जाता हैं.

 

Back to top button