महाराष्ट्र

अनलॉक लर्निंग के लिए २८ करोड खर्च करेगा आदिवासी विभाग

मुंबई/दि.१० – प्रदेश सरकार के आदिवासी विकास विभाग के तहत चलने वाले आश्रम स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए अनलॉक लर्निंग (शिक्षण) गतिविधियां चलाई जाएंगी. सरकार ने इस परियोजना के लिए २८ करोड ५९ लाख ५६ हजार ४०० रुपए खर्च कराने को मंजूरी दी गई है. शुक्रवार को आदिवासी विकास विभाग ने इस संबंध में शासनादेश जारी किया.
इसके अनुसार पहले शैक्षणिक सत्र में वैकल्पिक व्यवस्था के जरिए आश्रम स्कूलों में पढने वाले विद्यार्थियों को स्कूल तक बुलाने के बजाय शिक्षा विद्यार्थियों को स्कूल तक बुलाने के बजाय शिक्षा विद्यार्थियों तक पहुंचाई जाएगी. विद्यार्थियों को पढाई के लिए शैक्षणिक किट, कार्य पुस्तिका व कृति पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी. राज्य के सरकारी आश्रम स्कूलों के १ लाख ८३ हजार ५४६ विद्यार्थियों, अनुदानित आश्रम स्कूलों के २ लाख ३४ हजार ४२२ विद्यार्थियों, नामांकित आश्रम स्कूलों के ५३ हजार ६२६ विद्यार्थियों और एकलव्य आश्रम स्कूलों के ५००० विद्यार्थियों को यह शैक्षणिक सुविधाएं प्रदान की जाएंगी. सरकार ने प्रति विद्यार्थी शैक्षणिक किट के लिए ५०० रुपए, कार्य पुस्तिका के लिए ६० रुपए, कृति पुस्तिका के लिए ३० रुपए और उससे जुडे खर्च के लिए १० रुपए मंजूर किया है.

Related Articles

Back to top button