चुनाव में धडल्ले से हुआ फर्जी नोटों का प्रयोग!
मराठवाडा व विदर्भ के कई राजनेता पुलिस के रडार पर
-
जल्द ही सभी की जांच होने की संभावना
हिंगोली /दि.७ – विगत दिनों हिंगोली में उजागर हुआ फर्जी नोटोंवाले मामले के तहत अब मराठवाडा सहित विदर्भ क्षेत्र के राजनेताओं की दहलीज तक पहुंच रहे है और पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच में पता चला है कि, विगत लोकसभा व विधानसभा चुनाव सहित ग्राम पंचायत चुनाव के दौरान बडे पैमाने पर इन फर्जी नोटों को चलन में लाया गया है. जिसके चलते अब कई राजनेता पुलिस महकमे के निशाने पर आ गये है. बता दें कि, विगत दिनों हिंगोली के आनंद नगर परिसर में हिंगोली ग्रामीण पुलिस ने नकली नोटों की छपाई करनेवाले एक महिला व एक पुरूष को गिरफ्तार किया था. पश्चात इन दोनोें की निशानदेही पर विदर्भ क्षेत्र के पुसद शहर निवासी दो लोग पकडे गये थे. इसके साथ ही पुलिस अधिक्षक योगेशकुमार, अप्पर पुलिस अधिक्षक यशवंत काले के मार्गदर्शन में रामेश्वर वैजने, एटीएस के सहायक पुलिस निरीक्षक ओमकांत qचचोलीकर, रूपेश ढाबे, महेश बंडे, अर्जून पडघन तथा विजय घुगे की टीम ने अलग-अलग स्थानों पर दबीश देते हुए इस मामले से जुडी जानकारी प्राप्त करना शुरू किया. जिसमें पता चला कि, पिछले कुछ चुनावों में बडे पैमाने पर नकली नोटों को चलन में लाया गया है. जिसकी वजह से अब पुलिस द्वारा मराठवाडा व विदर्भ क्षेत्र के कुछ राजनेताओं की जांच किये जाने की संभावना है और कुछ लोगों को पुलिस ने अपने निशाने पर लेते हुए उनकी हर छोटी-बडी हरकत पर नजर रखना शुरू कर दिया है. ऐसे में अब फर्जी नोटोंवाले मामले के साथ राजनीति से जुडे लोगों का क्या कने्नशन निकलकर सामने आता है, इसकी ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.