बारहवीं की उत्तरपत्रिका की जांच का मार्ग खुला
शिक्षा मंत्री से चर्चा के बाद आंदोलन स्थगित
पुणे ./दि. 26 – महाराष्ट्र राज्य कनिष्ठ महाविद्यालयीन शिक्षक महासंघ की प्रलंबित मांगो को लेकर शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर से हुई चर्चा के बाद बारहवीं की उत्तरपत्रिका जांच पर बहिष्कार पीछे लेने की जानकारी महासंघ के अध्यक्ष डॉ. संजय शिंदे ने दी है. इस कारण उत्तरपत्रिका जांच का मार्ग खुला हो गया है.
राज्य मंडल की तरफ से 21 फरवरी से बारहवीं की परीक्षा शुरु हो गई है. लेकिन विविध प्रलंबित मांगो पर शिक्षा मंत्री द्वारा कोई निर्णय न लिए जाने से राज्य कनिष्ठ महाविद्यालयीन शिक्षक महासंघ ने उत्तरपत्रिका जांच पर बहिष्कार डालने की घोषणा की थी. उसके मुताबिक 4 विषय की परीक्षा होने के बावजूद मुख्य नियामक की सभा नहीं हुई. इस कारण उत्तरपत्रिका जांच का काम शुरु नहीं हुआ था. पुरानी पेंशन योजना के लिए राज्य शासन शासकीय कर्मचारियों के लिए लागू किए गए आदेश कनिष्ठ महाविद्यालयीन शिक्षकों को लागू होने की बात मंजूर की गई. शेष मांगो के लिए एक पखवाडे में बैठक लेने का निर्णय होने की जानकारी प्रा. आंधलकर ने दी है.