जलगांव/ दि. 25– गुजरात से अकोला जानेवाली लक्झरी बस धरणगांव तहसील के वराडसीम गांव के पास महामार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त होने से उसमें सवार महिला यात्री की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई तथा अन्य यात्री जख्मी होने की घटना मंगलवार को 24 दिसंबर को सुबह 6.30 बजे के दौरान घटित हुई. घायलो को जलगांव के जिला शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय में भर्ती किया गया है.
गुजरात राज्य के सूरत से लक्झरी बस क्रमांक जी.जे. 01/ डी. वाय- 5502 यह सोमवार 23 दिसंबर की रात 9.30 बजे एरंडोल मार्ग से मलकापुर जाने के लिए रवाना हुई. लक्झरी बस में साडियों की गठ्ठे रखे गये थे. मंगलवार 24 दिसंबर को सुबह 6.30 बजे के दौरान लक्झरी बस एरंडोल मार्ग से जलगांव से मलकापुर की तरफ जा रही थी. रनगांव तहसील के वराडसीम गांव के पास ट्रैव्हल्स की छत पर रखे साडियों के गठ्ठे एक तरफ जाने से चालक का गाडी पर से संतुलन बिगड गया और बस द्बिभाजक से टकराकर पलटी हो गई. इस दुर्घटना में उधना निवासी कविता सिध्दार्थ नरवाडे (30) नामक महिला यात्री की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि नरवेल निवासी सोपान नारायण सपकाल (54) पलशी निवासी विठ्ठल अमृत कोगदे (75), वरणगांव निवासी विश्वनाथ नामदेव वाघमारे (65), नरवेल निवासी प्रशांत गजानन धांडे (33) सहित अन्य 8 से 10 यात्री घायल हो गये. दुर्घटना के बाद नागरिकों ने घटनास्थल पहुंचकर घायलों को निजी वाहनों से अस्पताल में भर्ती किया. मृत कविता नरवाडे का शव पंचनामा कर अस्पताल भेज दिया गया. मामले की जांच पुलिस कर रही है.