पत्नी ने सुपारी देकर कराई अपने पति की हत्या
सतीश वाघ हत्याकांड में हुआ बडा खुलासा
* 48 वर्षीय पत्नी का 32 वर्षीय युवक के साथ चल रहा था अफेयर
* प्रेम संबंध में बाधा बन रहे सतीश को पत्नी मोहिनी ने हटाया रास्ते से
* भाजपा विधायक योगेश टिलेकर के सगे मामा थे सतीश वाघ
* 9 दिसंबर को अपहरण कर की गई थी सतीश वाघ की हत्या
पुणे/दि.26 – विगत 9 दिसंबर को पुणे के भाजपा विधायक योगेश टिलेकर के मामा सतीश वाघ का अपहरण कर उनकी हत्या कर दी गई थी और हत्या के बाद सतीश वाघ के शव को शिंदवणे घाट में फेंक दिया गया था. इस मामले की जांच करते हुए पुणे पुलिस ने गत रोज एक बडा खुलासा किया है. जिसके तहत बताया गया है कि, पडोस में रहने वाले 32 वर्षीय युवक के साथ चल रहे प्रेम संबंध में बाधा बन रहे सतीश वाघ की हत्या खुद उनकी 48 वर्षीय पत्नी मोहिनी वाघ ने ही सुपारी देकर करवाई थी. इस जानकारी के सामने आते ही अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया है. वहीं पुणे पुलिस ने सतीश वाघ की पत्नी मोहिनी वाघ को भी गिरफ्तार कर लिया है.
इस संदर्भ में पुणे पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक होटल व्यवसायी सतीश वाघ व उनकी पत्नी मोहिनी वाघ के घर में कई वर्ष पहले किराएदार के तौर पर अक्षय हरिश जावलकर रहा करता था. जिसके साथ धीरे-धीरे मोहिनी वाघ के प्रेम संबंध बन गये. जबकि अक्षय जावलकर की उम्र मोहिनी वाघ के बेटे के बराबर थी तथा मोहिनी वाघ का बेटा और अक्षय जावलकर आपस में अच्छे दोस्त भी थे. लेकिन इसके बावजूद अपने बेटे की उम्र के बराबर रहने वाले अक्षय जावलकर के साथ मोहिनी वाघ के अनैतिक संबंध चल रहे थे. जिसे लेकर शुरुआती दौर में किसी को कोई संदेह नहीं हुआ. लेकिन आगे चलकर इस अनैतिक संबंध की भनक लगते ही सतीश वाघ ने अपनी पत्नी मोहिनी वाघ सहित अक्षय जावलकर को जमकर फटकार लगाई थी. ऐसे में अपने प्रेम संबंध के आडे आ रहे अपने पति सतीश वाघ को हमेशा के लिए रास्ते से हटा देेने की योजना मोहिनी वाघ ने बनाई और अपने प्रेमी अक्षय को 5 लाख रुपए देने की तैयारी दर्शाते हुए सतीश की हत्या करने कहा. साथ ही अक्षय को डेढ लाख रुपए भी दिये. जिसके बाद अक्षय ने 4 माह पूर्व पवन नामक युवक को सतीश वाघ के मर्डर की सुपारी दी और पवन ने अपने साथिदारों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया. जिसके तहत विगत 9 दिसंबर को सुबह 6.30 बजे के आसपास मॉर्निंग वॉक पर निकले सतीश वाघ का 5 लोगों ने अपहरण करते हुए उन्हें जबरन अपने वाहन में बिठाया और महज 15 मिनट के भीतर सतीश वाघ पर धारदार हथियारों से 72 वार करते हुए उनकी हत्या कर दी. जिसके बाद सतीश वाघ के शव को शिंदवणे घाट लेजाकर फेंक दिया गया. जहां से शव के बरामद होने के बाद पुलिस ने पूरे परिसर के सभी सीसीटीवी कैमरों के फूटेज खंगाले और एक-एक कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस के हाथ मोहिनी वाघ तक पहुंच गये, जो इतने दिनों से अपनी पति की मौत को लेकर दुखी रहने का शानदार नाटक कर रही थी. जबकि मोहिनी वाघ ने ही अपने पति के साथ बेवफाई करते हुए उसे मौत के घाट उतरवाया था. भाजपा विधायक योगेश टिलेकर के सगे मामा व पुणे शहर के ख्यातनाम होटल व्यवसायी सतीश वाघ के हत्याकांड की असल वजह सामने आते ही परिसर में अच्छा खासा हडकंप व्याप्त हो गया.