अमरावतीमहाराष्ट्र

पद्मश्री सुभाष पालेकर के कार्य प्रेरणादायी

डॉ. नितिन धांडे का प्रतिपादन

अमरावती /दि. 8 – स्थानीय विदर्भ यूथ वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित समाजकार्य महाविद्यालय में वार्षिक स्नेहसम्मेलन के तहत युवा तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. संस्थाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के अध्यक्षता के तहत इस स्नेहसम्मेलन का उद्घाटन पद्मश्री सुभाष पालेकर द्वारा किया गया. इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे ने पद्मश्री सुभाष पालेकर द्वारा किए गए कार्यो एवं उनकी जीवनयात्रा को सभी के लिए बेहद प्रेरणादायी बताया.
इस अवसर पर संस्था के उपाध्यक्ष एड. उदय देशमुख, कोषाध्यक्ष प्रा. डॉ. हेमंत देशमुख, सचिव युवराजसिंह चौधरी, कार्यकारिणी सदस्य नितिन हिवसे, प्रा. डॉ. पूनम चौधरी, पंकज देशमुख, प्रा. विनय गोहाड व प्रा. गजानन काले, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजकुमार दासरवाड, समाज कल्याण अधिकारी सरिता बोबडे, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. टी. एस. राठोड व डॉ. रंजना इंगोले तथा डॉ. अंबादास मोहिते, डॉ. नीलप्रभा लक्कावार, प्रा. अशोक ठाकरे, प्रा. नामदेव भगत व डॉ. राजेंद्रसिंह ठाकुर बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का प्रारंभ दीप प्रज्वलन से किया गया. जिसके उपरांत संस्थाध्यक्ष डॉ. नितिन धांडे के हाथों पद्मश्री सुभाष पालेकर का सत्कार किया गया. साथ ही डॉ. अंबादास मोहिते व डॉ. नीलप्रभा लक्कावार का महाविद्यालय की ओर से जीवनगौरव पुरस्कार देकर सत्कार किया गया और मेरीट सूची में रहनेवाले विद्यार्थियों का सत्कार करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजकुमार दासरवाड द्वारा लिखित किताब का विमोचन भी किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक, विद्यार्थी व कर्मचारी बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button