महाराष्ट्र

लात लगने के कारण दौडती रेलगाडी से युवक को नीचे फेंका

अकोला के युवक की मौत, गरीबरथ रेलगाडी का मामला

बुटीबोरी के पास की घटना, नागपुर उर्स में जा रहे थे                                                 नागपुर-दि.26  पुणा से नागपुर की ओर आने वाली गरीबरथ रेलगाडी में एक युवक की दूसरे को लात लगी. इसके कारण युवाओं के दो समूह में मामूली विवाद हुआ. उसके बाद आरोपी शेख शाहरिक ने दौडती रेलगाडी से अकोला निवासी शेख अकबर को नीचे फेंक दिया. जिसके कारण उस युवक की दर्दनाक मौत हो गई. यह सनसनीखेज घटना कल गुरुवार की सुबह 8.20 बजे बुटीबोरी से गुमगांव रेलवे ट्रैक पर घटी.
शेख अकबर (25, अकोला) यह रेलगाडी से नीचे फेंके जाने के कारण मरने वाले युवक का नाम है. शेख शाहरिक (25) यह रेलगाडी से नीचे फेंककर युवक की हत्या करने वाले आरोपी का नाम है. शेख अकबर उसके दोस्तों के साथ बाबा ताजोद्दीन के उर्स में शामिल होने के लिए जा रहे थे. गुरुवार की सुबह 5.30 बजे गरीबरथ रेलगाडी में अकोला रेलवे स्टेशन से बैठे. रेलगाडी में काफी भीड होने के कारण अकबर व उसके दोस्त जनरल बोगी में दरवाजे के पास ओैर कुछ यात्रियों के साथ भीड में खडे थे. सुबह 8.30 बजे रेलगाडी बुटीबोरी के पास पहुंची. तब शेख अकबर का पैर दूसरे एक युवक को लगा. इस बात को लेकर शेख अकबर और शेख शाहरिक के बीच विवाद शुरु हो गया. विवाद इतना बढ गया कि, आरोपी ने शेख अकबर को दौडती रेलगाडी से नीचे फेंक दिया. कई लोगों की आँखों के सामने यह घटना हुई, मगर अकबर की सहायता के लिए कोई नहीं दौडा. रेलगाडी नागपुर के अजनी रेलवे स्टेशन पहुंची. अकबर के मित्रों ने रेलवे पुलिस को घटना की जानकारी दी. इसके बाद नागपुर लोहमार्ग पुलिस दल के निरीक्षक हरिओम निरंजन, जिआरपीएफ पुलिस निरीक्षक मनिषा काशिद, एपीआई डोले, एएसआई चहांदे, पटले, शेलके, अली, प्रवीण खवसे, भूपेश धोंगली, शैलेश रामटेके, शैलेश उके का दल मौके पर पहुंचा. लाश शेख अकबर की होने की शिनाख्त हुई. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर लाश पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल रवाना की. पुलिस ने फिलहाल किसाी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. खबर यह भी है कि, अकबर के दोस्तों की जानकारी के आधार पर रेलवे पुलिस ने अपराध दर्ज कर संदेहास्पद आरोपी शेख शाहरिक शेख अब्बास (25, अकोला) को कब्जे में लिया. पुलिस आगे की तहकीकात कर रही है.

Related Articles

Back to top button