अकोलामहाराष्ट्र

एसपी और कलेक्टर कार्यालय के पास दो मकानों में चोरी

नकद राशि समेद 8 लाख रूपये का माल चोरी

अकोला/दि. 3 2 मई – शहर में शुक्रवार को दिनदहाडे पुराने एसपी कार्यालय और जिलाधिकारी कार्यालय के पास दो घरों में चोरी की घटना से सनसनी फैल गई. चोरों ने इन घरों से करीब 8 लाख रूपये के सोने के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिया, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर बडा सवाल खडा हो गया है.
पहली घटना राधेनगर इलाके में व्यापारी राजेश मेहता के घर पर हुई. जब घर पर कोई नहीें था, तो चोरों ने 7 लाख 80 हजार रूपये के सोने के आभुषण और 20 हजार रूपये की नकदी चुरा ली. माना जा रहा है कि. यह चोरी पुरी योजना के साथ की गई. दुसरी घटना देवराव बाबा की गली में पुराने एसपी ऑफिस के पीछे रहने वाले मुकेश कोडिया के घर पर हुई. यहां चोरों ने 70 हजार रूपये की नकदी चोरी कर ली. एक ही इलाके में और वह भी महत्वपुर्ण सरकारी कार्यालयों के पास हुई इन दो चोरियों से पुरे शहर में हडकंप मच गया है.
अकोला के पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह ने इन दोनों मामलों को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कई जांच टिमें गठित की है सिटी कोतवाली पुलिस, श्वान दस्ता और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा कर जांच शुरू कर दी है प्रारंभिक जांच में दोनों ही मामलों में घर के आसपास के लोगेां की भुमिका संदिग्ध मानी जा रही है. अब यह देखना महत्वपुर्ण होगा कि इन चोरियों के पीछें किसका दिमाग है. इन घटनोओं ने अकोला शहर की कानुन व्यवस्थाा पर एक बडा प्रश्नचिन्ह लगा दिया

Back to top button