अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

..तो गिरीश महाजन मुझे यहीं चित करेंगे

सीएम फडणवीस ने हंसी-मजाक में कहा

जलगांव/दि. 17- जलगांव जिले के शेंदुर्णी गांव स्थित सेकंडरी एज्युकेशन सोसायटी के अमृत महोत्सव समारोह निमित्त गौरव ग्रंथ प्रकाशन व किसान सम्मेलन में धीर-गंभीर भाषण देने के साथ ही सीएम देवेंद्र फडणवीस का हंसी-मजाक वाला अंदाज भी दिखाई दिया. इस कार्यक्रम के तुरंत बाद सीएम फडणवीस को मंत्री गिरीश महाजन द्वारा आयोजित कुश्ती के कार्यक्रम में हिस्सा लेने हेतु जाना था. जिसका उल्लेख अपने भाषण में करते हुए सीएम फडणवीस ने कहा कि, यदि उन्हें कुश्ती के कार्यक्रम में जाने हेतु विलंब हुआ तो कुश्ती के आयोजक मंत्री गिरीश महाजन उन्हें इसी कार्यक्रम में चित कर देंगे. यह सुनते ही सभी उपस्थितों के बीच हंसी का फंवारा फूट पडा.
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में सीएम देवेंद्र फडणवीस ने शेंदुर्णी गांव एवं सेकंडरी एज्युकेशन सोसायटी की ओर से प्रस्तुत की गई सभी मांगों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया.

Back to top button