तब मुझे अपने बचाव का मौका ही नहीं मिलता
अग्रिम जमानत मिलने के बाद बोले जीतेंद्र आव्हाड
ठाणे ./दि.15- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जीतेंद्र आव्हाड को एक महिला का विनयभंग करने का मामला सुनवाई पश्चात ठाणे सेशन कोर्ट द्बारा गिरफ्तारी पूर्व जमानत देना मंजूर किया गया. जिसके बाद जीतेंद्र आव्हाड ने एक पत्रकार परिषद बुलाते हुए कहा कि, उनके खिलाफ बेहद घिनौने तरीके से षडयंत्र रचते हुए उन्हें फंसाने का प्रयास किया गया. लेकिन उनकी किस्मत अच्छी थी, तो आज वे जमानत प्राप्त कर पाये है. अन्यथा उन्हें अपने बचाव का कोई मौका ही नहीं मिला होता.
इस पत्रवार्ता में विधायक जीतेंद्र आव्हाड ने बताया कि, जिस घटना को लेकर यह पूरा बखेडा खडा किया गया. उसकी हकीकत यह है कि, उस दिन भारी भीड में एक महिला चली आ रही थी. यह देखकर उन्होंने सांसद श्रीकांत शिंदे को बाजू में हटाया. अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता, तो वह महिला सीधे उनकी ही तरफ आई होती. और फिर उस महिला ने आरोप लगाया होता कि, जीतेंद्र आव्हाड खुद मेरी तरफ आए थे और उस समय उन्हें अपने बचाव का कोई मौका नहीं मिला होता. लेकिन शायद उस समय भगवान ने उन्हें बुद्धि दी और उन्होंने उस महिला को हाथ से इशारा करते हुए कहा कि, बाजू में हटों. इतनी भीड में क्यों जा रहे हो, यह वाक्य उस वीडियों में भी स्पष्ट तौर पर सुनाई दे रहा है. लेकिन उसी वीडियों का आधार बनाते हुए उन्हें बदनाम करने के लिए एक घिनौना षडयंत्र रचा गया. जिसे कुछ बडे नेताओं का आशीर्वाद भी मिला. यह साफ दिखाई दे रहा है. साथ ही जीतेंद्र आव्हाड ने पुलिस की कार्यशैली पर वे सवाल उठाते हुए कहा कि, धारा 354 के तहत अपराध दर्ज करने के कुछ नियम है. जिनका पालन होना चाहिए. लेकिन पुलिस ने बिना कुछ जाने समझे उनके खिलाफ सीधे यह मामला दर्ज किया. जिसे लेकर ठाणे सेशन कोर्ट ने भी अपनी आपत्ति दर्ज कराई.