
मुंबई/दि.11– मस्जिदों पर लाउडस्पीकर के जरिये होनेवाली अजान के विरोध में आक्रामक भूमिका अपनानेवाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे सहित मनसे नेता बाला नांदगांवकर को धमकीभरा बेनामी खत मिलने की जानकारी सामने आयी है. जिसके संदर्भ में मनसे नेता बाला नांदगांवकर ने राज्य के गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटील तथा मुंबई के पुलिस आयुक्त संजय पांडे से मुलाकात की और उन्हें राज ठाकरे व उनके परिवार को सुरक्षा उपलब्ध कराने हेतु कहा. जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बाला नांदगांवकर ने कहा कि, उन्हें धमकी मिली है, वहां तक तो ठीक है, लेकिन अगर राज ठाकरे को हलका सा धक्का भी लगता है, तो महाराष्ट्र में हालात भडक सकते है. इस बात का ध्यान महाराष्ट्र सरकार ने रखना चाहिए.
बता दें कि, राज ठाकरे और बाला नांदगांवकर को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि, आप लोग जान को लेकर जो कुछ भी कर रहे हो, उसे तुरंत बंद करो, अन्यथा तुम्हें जान से मार दिया जायेगा. इन बेनामी खतों की जानकारी सामने आते ही राज्य में अच्छी-खासी सनसनी मची हुई है. वहीं दूसरी ओर संजय राउत ने इस मामले का मजाक उडाते हुए कहा कि, सीएम उध्दव ठाकरे के पास ऐसे कई पत्र आते है और ऐसे बेनामी खतों से हम लोग कभी नहीं घबराते.