.. तो आदित्य ठाकरे की शराब पार्टियों के वीडियो उजागर होंगे
नाईट लाईफ जीनेवाले लोग कर रहे किसानों के यहां जाने की नौटंकी
* मीटिंग शुरू रहते समय शराब पीने के है वीडियो
* शिंदे गुट के किरण पावसकर ने लगाया आरोप
मुंबई/दि.31- हमारे मंत्रियों से इस्तीफे मांगोंगे, तो आदित्य ठाकरे के पार्टी और मीटिंग में शराब पीते हुए वीडियो एक-एक कर सबके सामने उजागर किये जायेंगे. हमारे पास आदित्य ठाकरे की पार्टियों के कई वीडियो है. इसमें से उध्दव ठाकरे गुट को कितने वीडियो देखने है, यह खुद ठाकरे गुट तय कर लें. इस आशय का चुनौतीपूर्ण प्रतिपादन शिंदे गुट के नेता किरण पावसकर द्वारा किया गया है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, जिन लोगों को मुंबई की नाईट लाईफ का आकर्षण है. उन्होंने किसानों के खेतों में जाने का नाटक नहीं करना चाहिए.
उल्लेखनीय है कि, विगत कुछ दिनों से शिंदे गुट और उध्दव ठाकरे गुट के बीच जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है और दोनों के गुट एक-दूसरे की टांग खींचने का कोई भी मौका नहीं छोड रहे है. विगत दिनों राज्य के कृषि मंत्री अब्दुल सत्तार फसलों के नुकसान का मुआयना करने हेतु बीड जिले के दौरे पर थे और जब बीड के जिलाधीश राधा विनोद शर्मा ने चाय पीने से मना किया था, तो मंत्री अब्दुल सत्तार ने उनसे पूछा था कि, आप शराब पीते हो क्या, इससे संबंधीत वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था और ठाकरे गुट सहित विपक्षी दलों द्वारा इसे लेकर मंत्री अब्दुल सत्तार सहित राज्य सरकार को जमकर घेरा जा रहा था. जिस पर पलटवार करते हुए शिंदे गुट की ओर से किरण पावसकर ने कहा कि, मंत्री अब्दुल सत्तार ने तो सहज बातों-बातों में ऐसे ही एक सवाल पूछ लिया था. लेेकिन यदि शराब पीने को लेकर पूछे गये सवाल पर उनसे इस्तीफा मांगा जा रहा है, तो ठाकरे गुट को पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे के उन वीडियो के लिए भी तैयार रहना चाहिए, जिनमें आदित्य ठाकरे पार्टियों के साथ ही मिटींग के दौरान भी शराब पीते दिखाई दे रहे है.