महाराष्ट्रमुख्य समाचार

… तो हम वाईन की दुकाने फोडेंगे

सांसद इम्तियाज जलील ने दी सीएम ठाकरे को चेतावनी

औरंगाबाद/दि.31– एमआईएम के प्रदेशाध्यक्ष व सांसद इम्तियाज जलील ने राज्य सरकार द्वारा सुपर मार्केट व बडी किराणा दुकानों में वाईन की बिक्री करने की अनुमति दिये जाने संबंधी फैसला लेने का कडे शब्दों में निषेध किया है. साथ ही कहा है कि, औरंगाबाद जिले के किसी भी सुपर मार्केट या किराणा दुकान में वाईन की बिक्री नहीं होने दी जायेगी और यदि जबरन ऐसा किया गया, तो एमआईएम द्वारा वाईन की बिक्री करनेवाले दुकानों को तोड दिया जायेगा. सांसद इम्तियाज जलील के मुताबिक कुछ समय पहले राज्य सरकार द्वारा महामार्ग पर स्थित शराब की दुकानों को बंद करने का निर्णय लिया गया था. किंतु अब वे सभी दुकाने दुबारा शुरू हो गई है. साथ ही अब सरकार द्वारा लोगों के घरों के आसपास दुकानों में वाईन बिक्री करने को अनुमति दी जा रही है. जिसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा.

Back to top button