महाराष्ट्र

एक लाख आबादी के पीछे महाराष्ट्र में 172 जवान

महिला पुलिस की संख्या 16.61 प्रतिशत कम

मुंबई /दि.21– महाराष्ट्र राज्य की कुल आबादी करीबन 12 करोड 83 लाख है. 2024 की आंकडेवारी के मुताबिक राज्य में प्रत्यक्ष पुलिस संख्याबल 1 लाख 98 हजार 870 है. यानि 1 लाख आबादी के पीछे 172 पुलिस जवान है. जबकि महिला पुलिस की संख्या 36 हजार 9 है. कुल उपलब्ध पुलिस संख्या बल की तुलना में महिला पुलिस का प्रमाण 18.11 प्रतिशत ही है. सूचना अधिकार कानून के तहत समर्थन अर्थसंकल्प अभ्यास केंद्र ने अपनी रिपोर्ट में यह बात कही है.
नागपुर के दंगे के बाद पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी की संख्या और वित्तीय बजट में गृह विभाग के लिए किये गये प्रावधान बाबत यह खुलासा काफी महत्व का माना जा रहा है. राज्य में 1 लाख 87 हजार 931 पुलिस कार्यरत है. इसमें से महिलाओं की संख्या 31 हजार 223 है. कुल पुलिस के प्रमाण में यह संख्या 16.61 प्रतिशत कम है. राज्य में महिलाओं की संख्या 6 करोड 16 लाख है. उसी के मुताबिक महिलाओं की भर्ती पुलिस विभाग में होना आवश्यक है.

* सुधारित बजट में निधि नहीं
वर्ष 2017-18 से वर्ष 2023-24 इस 7 साल की कालावधि में किसी भी वर्ष में गृह विभाग को प्रत्यक्ष खर्च के लिए सुधारित बजट में निधि उपलब्ध नहीं हुई है, ऐसी टिपणी समर्थन अर्थसंकल्प अध्ययन केंद्र ने गृह विभाग बाबत की है. विशेष यानि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस खुद यह विभाग संभाल रहे है. वर्ष 2017-18 से 2023-24 की अवधि में 2021-22 और 2022-23 इन दो वर्ष में वित्तीय बजट में अधिक खर्च हुआ. जबकि 2023-24 में अनुमानित निधि की तुलना में 3 हजार 738 करोड रुपए की निधि कम उपलब्ध हुई. यानि 31 हजार 761 करोड रुपए की निधि खर्च की गई.

Back to top button